Correct Answer: (1) 30 जनवरी, 1948
Solution:30 जनवरी, 1948 ई. को संध्या- कालीन प्रार्थना के लिए जाते समय नाथूराम गोडसे द्वारा गोली मारकर गाँधीजी की हत्या (विड्ला भवन में) कर दी गई। इस अपराध में नाथूराम गोडसे तथा नारायण ऑप्टे को फाँसी की सजा दी गई। 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।