Correct Answer: (3) पति, पत्नी तथा उनके बच्चे
Solution:पद एकल परिवार से तात्पर्य होता है पति पत्नी तथा उनके बच्चे। यह संयुक्त परिवार प्रथा के विपरीत एक व्यवस्था है जिसमें छोटा परिवार का सिद्धांत निहित है। वर्तमान समय में सकल परिवार का चलन व्याप्त है।