Correct Answer: (1) अवटु (थाइरॉइड)
Solution:शरीर की सबसे बड़ी अन्तःस्रावी ग्रंथि अवटु (थायरॉइड) है। यह ग्रंथि गले में श्वासनाल पर Adams apple पर स्थित होती है। इस ग्रंथि से थाइरॉक्सीन नामक हार्मोन स्रावित होता है। यह मौलिक उपापचय गति, रक्तदाब आदि को बढ़ाती है। इसकी कमी होने पर बच्चों में बौनेपन के लक्ष्ण आने लगते हैं।