Correct Answer: (3) गुरुग्राम
Solution:अरावली श्रेणी का विस्तार हरियाणा के फरीदाबाद, गुरुग्राम, मेवात, महेन्द्रगढ़ और रेवाड़ी जिलों में है। 1,18,736 हेक्टेयर के कुल क्षेत्रफल में से अरावली का 11,256 हेक्टेयर (9.48 प्रतिशत) क्षेत्र गुरुग्राम में है। अरावली फरीदाबाद में 9,208 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में विस्तृत है जबकि मेवात में इसका क्षेत्रफल 19,965 हेक्टेयर (12.08 प्रतिशत) है।