Correct Answer: (5) इनमें से कोई नहीं
Solution:घनश्याम अर्थात् घन जैसा श्याम. बहुव्रीहि समास का उदाहरण है। बहुव्रीहि समास में आए हुए पदों में से कोई भी एक पद प्रधान नहीं होता तथा पूरा समस्त पद कोई अन्य ही अर्थ देता है, जैसे- घनश्याम, वह जो श्याम (वर्ण) के घन (बादल) के समान है अर्थात् कृष्ण।