Correct Answer: (b) ब्रिटल स्टार
Solution:पल्सर, क्वासर तथा ब्लैक होल तो अंतरिक्ष में पाए जाते हैं, जबकि ब्रिटल स्टार (Brittle Star) का संबंध एनिमेलिया जगत, इकाइनोडर्मेटा संघ तथा ओफिउरोइडिया वर्ग से है, जो समुद्री जीव 'स्टार फिश' के समान हैं। ये दोनों ही समुद्री नितल पर रेंग कर चलने वाले समुद्री जीव हैं, जिन्हें मछली के समीप माना जा सकता है। अतः ब्रिटल स्टार का संबंध अंतरिक्ष से न होकर समुद्र से है।