"All Russians were revolutionaries. All anarchists were revolutionaries: That's why all anarchists were Russians."
(A) Fallacy of four terms
(B) Fallacy of illegal process
(C) Fallacy of undistributed mean
(D) Fallacy of inductive premises
Select the correct answer from the given options.
निम्नलिखित तर्क में किया गया तर्कदोष बताइए।
"सभी रूसी क्रांतिकारी थे।
सभी अराजकतावादी क्रांतिकारी थे।
इस लिए सभी अराजकतावादी रूसी थे।"
(A) चार पदों का तर्कदोष
(B) अवैध प्रक्रिया का तर्कदोष
(C) अवितरित मध्य का तर्कदोष
(D) व्यवर्तक आधारवाक्यों का तर्कदोष
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
Correct Answer: (c) Only (C) केवल (C)
Solution:"सभी रूसी क्रांतिकारी थे। सभी अराजकतावादी क्रांतिकारी थे। उपर्युक्त वाक्य में अवितरित मध्य का तर्क दोष है। यह तब होता है जब दोनों आधार वाक्यों में प्रकट होने वाला पद वितरित नहीं होता है। अर्थात् प्रत्येक मध्यवर्ती पद केवल आधार वाक्य कथनों में वर्णित कुछ लोगों को संदर्भित करता है।