NTA यू.जी.सी. नेट/जेआरएफ परीक्षा, (11-12-23, Shift-II) शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता

Total Questions: 50

41. Who among the following was behind the enactment of the Indian Universities Act in the early 20th century? 20वीं शताब्दी के आरंभ में भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम के अधिनियमन के पीछे निम्नलिखित में से किसका हाथ था?

Correct Answer: (b) Lord Curzon/लॉर्ड कर्ज़न
Solution:20वीं सदी के आरंभ में भारतीय विश्व विद्यालय अधिनियम भारत में 'लॉर्ड कर्जन' कार्यकाल (1899-1905) के दौरान अधिनियमित किया गया था। इसे वर्ष 1902 में गठित 'विश्वविद्यालय आयोग' की सिफारिशों के आधार पर वर्ष 1904 में अधिनियमित किया गया था। इस अधिनियम ने भारतीय विश्व विद्यालयों को ब्रिटिश केन्द्र सरकार के अधीन पूर्ण रूप से ला दिया था। इसे 'रैले' आयोग के नाम से भी जाना जाता है।

42. Given below are two statements:

Statement (1) Media audiences are increasingly active in their communication with each other.

Statement (II): Media audiences are also active in communication with creators of mass communication contents.

In the light of the above Statements, choose the most appropriate answer from the option given below:

नीचे दो कथन दिए गए हैं:

कथन (1): जनसंचार माध्यम के आग्राहक (श्रोतागण) एक दूसरे के साथ अपने संप्रेषण में उत्तरोत्तर सक्रिय होते हैं।

कथन (II): जनसंचार माध्यम के आग्रहक जनसंचार अन्तर्वस्तु के सृजकों के साथ संप्रेषण में भी सक्रिय रहते हैं।

उपरोक्त कथन के संदर्भ में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:

Correct Answer: (a) Both Statement I and Statement II are correct/कथन I और कथन II दोनों सत्य हैं
Solution:जन संचार माध्यम के आग्राहक (श्रोतागण) एक दूसरे के साथ अपने संप्रेषण में उत्तरोत्तर सक्रिय होते हैं। तथा जनसंचार माध्यम के आग्रहक जनसंचार अन्र्तवस्तु के सृजकों के साथ संप्रेषण में भी सक्रिय रहते हैं। अतः कथन (1) और (II) दोनों सत्य है।

43. Which of the following pair of acronyms and its expansion are incorrectly matched? निम्नलिखित में से कौन-सा संक्षिप्ताक्षर (शब्द) और उसका पूरा रूप सही रूप से सुमेलित नहीं है?

Correct Answer: (d) VPN - Virtual Personal Network/वर्चुअल पर्सनल नेटवर्क
Solution:

 सही सुमेलित है:-

शब्दपूर्ण रूप
LANलोकल एरिया नेटवर्क
MANमेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क
WANवाइड एरिया नेटवर्क
VPNवर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क

44. A milkman has a mixture of milk in which the ratio of milk and water is 7:4. He sells 55 liters of this mixture and adds 20 liters of pure water to the mixture. Now the ratio of milk and water in the mixture becomes 7:6. Find new quantity of this mixture. एक दूधवाले के पास दूध का मिश्रण है जिसमें दूध और पानी का अनुपात 7:4 है। वह इस मिश्रण से 55 लीटर बेच देता है और उस मिश्रण में 20 लीटर शुद्ध पानी मिलाता है। अब मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 7: 6 हो जाता है। इस मिश्रण की नई मात्रा ज्ञात कीजिए।

Correct Answer: (c) 130 Liter/130 लीटर
Solution:दिया है, प्रारंभिक मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 7:4
⇒ 55 लीटर दूध मिश्रण के बाद भी अनुपात समान रहेगा।

⇒ दूध की मात्रा = 7x
⇒ पानी की मात्रा = 4x

अब इस मिश्रण में 20 लीटर शुद्ध पानी मिलाने पर,

7x4x+20=76

\frac{7x}{4x + 20} = \frac{7}{6} 42
x=28x+14042x = 28x + 140
x=10

मिश्रण की नई मात्रा = 7x + 4x + 20
= 11x + 20
= 11 × 10 + 20 = 130 लीटर

45. Which of the following is incorrect in the light of Inductive Argument? आगमनात्मक तर्क के आलोक में निम्नलिखित में कौन सही नहीं है?

(A) If the premises are true the conclusion is probably true/यदि आधार वाक्य सही हैं तो निष्कर्ष संभावना: सही होता है।

(B) The conclusion follows probably from the premises/निष्कर्ष संभाव्य रूप से आधार वाक्यों का अनुपालन करता है।

(C) It is unlikely for the premises to be true and the conclusion false/इसके संभावना नहीं है कि आधार वाक्य सही हों और निष्कर्ष गलत हो।

(D) It is impossible for all the premises to be true and the conclusion false/यह असंभव है कि सभी आधार वाक्य सही हों और निष्कर्ष गलत हो।

Choose the correct answer from the option given below:/नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:

Correct Answer: (d) (D) only/केवल (D)
Solution:आगमनात्मक युक्ति के सन्र्दभ में निम्न कथन असत्य है:-यह असंभव है कि सभी आधार वाक्य सही हो और निष्कर्ष गलत हो। तर्क की जिस प्रक्रिया में एकाकी प्रेक्षणों के ज्ञात तथ्यों को जोड़कर अधिक व्यापाक कथन निर्मित किया जाता है, आगमनात्मक तर्क कहलाता है। जब हम कोई निर्णय लेने के लिए डेटा के एक विशिष्ट सेट या पिछले अनुभवों से मौजूदा ज्ञान का उपयोग कर रहे होते है तो इस स्थिति में हम आगमनात्मक तर्क का उपयोग करते हैं।

46. Read the following passage and answer the given questions: निम्नलिखित गद्यांश को पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

Feminism is a meta-ideology that has been attracting attention in many areas of social science in recent decades. The starting point for including the theme of gender in international relations begins with the debate on fundamental inequalities between men and women and the impact of such inequalities on global politics. Notable works on global gender issues argue that women are a disadvantaged group compared to men. they heavy about 1 percent of the world's wealth and less then 5 percent of women are at the top of senior organization and positions, while women do 60 percent of the total working hours, they receive only 10 percent of the total income. Their situation is deplorable as the illiteracy rate among them is high; 60 percent of all illiterates are women and 80 percent of all refugees are women. Whole world

Discrimination on the basis of gender is evident.

A gender-sensitive focus on world politics aims to highlight such challenges. This international political and points to the functioning of economic systems which tend to create disadvantaged conditions for women. Jackie To pointed out that the economic development policies of structural adjustment adopted by the International Monetary Fund (IMF) and the World Bank and changes in the international division of to the increasing 'ionization of poverty'. Low-wage, extremely hard work in export processing sectors, sex tourism, and migrant domestic workers are examples of how women are exploited in the course of developing an international economy. Despite high rates of female participation in the workplace for many decades, various forms of gender inequality and discrimination persist in advanced industrial societies.

उत्तर दीजिए:

नारीवाद एक अधि-विचारधारा है जो हाल के दशकों में सामाजिक विज्ञान के अनेक क्षेत्रों में ध्यान आकर्षिक करता रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय संबंधों में लिंग की विषयवस्तु शामिल किए जाने का आरम्भ बिन्दु पुरुषों और महिलाओं के बीच मूलभूत असमानताओं तथा वैश्विक राजनीतिक पर ऐसी असमानताओं के प्रभाव पर बहस से प्रारंभ होता है। वैश्विक लैंगिक मुद्दों पर उल्लेखनीय कृतियों में यह दलील दी गई है कि पुरुषों की तुलना में महिलाएँ वंचित समूह हैं। उनके पास विश्व की सम्पत्ति का लगभग । प्रतिशत है और 5 प्रतिशत से कम महिलाएँ उच्चतर संगठनों और पदों के शीर्ष पर हैं, जबकि कुल कार्यावधि के 60 प्रतिशत कार्य महिलाएँ करती हैं, उन्हें कुल आय का मात्र 10 प्रतिशत प्राप्त होता है। उनकी स्थिति शोचनीय है क्योंकि उनमें निरक्षरता दर अधिक है सभी निरक्षरों का 60 प्रतिशत महिलाएँ है और सभी शरणाथियों का 80 प्रतिशत महिलाएँ है। पूरे विश्व में लिंग के आधार पर भेदभाव प्रत्यक्ष है।

विश्व की राजनीति पर लिंग-संवेदी फोकस का उद्देश्य ऐसी चुनौतियों को प्रकाश में लाना है। यह अन्तर्राष्ट्रीय राजीतिक और आर्थिक प्रणालियों के कार्यकरण की ओर इशारा करता है जिसकी प्रवृत्ति महिलाओं के लिए अल्पसुविधायुक्त स्थिति पैदा करती है। जैकी टू ने यह बताया कि बढ़ते 'गरीबी के नारीकरण' में अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक द्वारा अपनायी गयी ढाँचागत समायोजन की आर्थिक विकास नीतियाँ और श्रम के अन्तर्राष्ट्रीय विभाजन में परिवर्तन का योगदान है। निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र में कम मजदूरी का भुगतान कर अत्यधिक कठिन कार्य, लैंगिक पर्यटन और प्रवासी घरेलू श्रमिक इस बात के उदाहरण है कि अन्तर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के विकास के क्रम में कैसे महिलाओं का शोषण होता है। अनेक दशकों से कार्यस्थलों में महिलाओं की भगीदारी की उच्च दरों के बाद भी उन्नत औद्योगिकी समाज में विभिन्न रूपों लैंगिक असमानताएँ और भेदभाव पाए जाते हैं।

Q. Low-paid, demanding work in the export processing sector, Sexual tourism and migrant domestic workers are examples of exploitation of women in which sector?

निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र में कम भुगतान अत्यधिक कठिन कार्य, लैंगिक पर्यटन और प्रवासी घरेलू अमिक किस क्षेत्र में महिलाओं के शोषण के उदाहरण हैं?

Correct Answer: (a) International Economy/अन्तर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था
Solution:निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र में कम भुगतान अत्यधिक कठिन कार्य, लैगिक पर्यटन और प्रवासी घरेलू श्रमिक अन्तर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में महिलाओं के शोषण का उदाहरण है।

47. Read the following passage and answer the given questions: निम्नलिखित गद्यांश को पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

Feminism is a meta-ideology that has been attracting attention in many areas of social science in recent decades. The starting point for including the theme of gender in international relations begins with the debate on fundamental inequalities between men and women and the impact of such inequalities on global politics. Notable works on global gender issues argue that women are a disadvantaged group compared to men. they heavy about 1 percent of the world's wealth and less then 5 percent of women are at the top of senior organization and positions, while women do 60 percent of the total working hours, they receive only 10 percent of the total income. Their situation is deplorable as the illiteracy rate among them is high; 60 percent of all illiterates are women and 80 percent of all refugees are women. Whole world

Discrimination on the basis of gender is evident.

A gender-sensitive focus on world politics aims to highlight such challenges. This international political and points to the functioning of economic systems which tend to create disadvantaged conditions for women. Jackie To pointed out that the economic development policies of structural adjustment adopted by the International Monetary Fund (IMF) and the World Bank and changes in the international division of to the increasing 'ionization of poverty'. Low-wage, extremely hard work in export processing sectors, sex tourism, and migrant domestic workers are examples of how women are exploited in the course of developing an international economy. Despite high rates of female participation in the workplace for many decades, various forms of gender inequality and discrimination persist in advanced industrial societies.

उत्तर दीजिए:

नारीवाद एक अधि-विचारधारा है जो हाल के दशकों में सामाजिक विज्ञान के अनेक क्षेत्रों में ध्यान आकर्षिक करता रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय संबंधों में लिंग की विषयवस्तु शामिल किए जाने का आरम्भ बिन्दु पुरुषों और महिलाओं के बीच मूलभूत असमानताओं तथा वैश्विक राजनीतिक पर ऐसी असमानताओं के प्रभाव पर बहस से प्रारंभ होता है। वैश्विक लैंगिक मुद्दों पर उल्लेखनीय कृतियों में यह दलील दी गई है कि पुरुषों की तुलना में महिलाएँ वंचित समूह हैं। उनके पास विश्व की सम्पत्ति का लगभग । प्रतिशत है और 5 प्रतिशत से कम महिलाएँ उच्चतर संगठनों और पदों के शीर्ष पर हैं, जबकि कुल कार्यावधि के 60 प्रतिशत कार्य महिलाएँ करती हैं, उन्हें कुल आय का मात्र 10 प्रतिशत प्राप्त होता है। उनकी स्थिति शोचनीय है क्योंकि उनमें निरक्षरता दर अधिक है सभी निरक्षरों का 60 प्रतिशत महिलाएँ है और सभी शरणाथियों का 80 प्रतिशत महिलाएँ है। पूरे विश्व में लिंग के आधार पर भेदभाव प्रत्यक्ष है।

विश्व की राजनीति पर लिंग-संवेदी फोकस का उद्देश्य ऐसी चुनौतियों को प्रकाश में लाना है। यह अन्तर्राष्ट्रीय राजीतिक और आर्थिक प्रणालियों के कार्यकरण की ओर इशारा करता है जिसकी प्रवृत्ति महिलाओं के लिए अल्पसुविधायुक्त स्थिति पैदा करती है। जैकी टू ने यह बताया कि बढ़ते 'गरीबी के नारीकरण' में अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक द्वारा अपनायी गयी ढाँचागत समायोजन की आर्थिक विकास नीतियाँ और श्रम के अन्तर्राष्ट्रीय विभाजन में परिवर्तन का योगदान है। निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र में कम मजदूरी का भुगतान कर अत्यधिक कठिन कार्य, लैंगिक पर्यटन और प्रवासी घरेलू श्रमिक इस बात के उदाहरण है कि अन्तर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के विकास के क्रम में कैसे महिलाओं का शोषण होता है। अनेक दशकों से कार्यस्थलों में महिलाओं की भगीदारी की उच्च दरों के बाद भी उन्नत औद्योगिकी समाज में विभिन्न रूपों लैंगिक असमानताएँ और भेदभाव पाए जाते हैं।

Q. Chose the correct Statements

(A) 20 Percent of all refugees are men.

(B) Less than 5 percent of women are at the top of higher organization and positions of power.

(C) 60 Percent of all illiterates are women.

(D) Women are credited with 10 percent of the total working time

(E) Women are credited with 10 percent of the total working time.

Select the correct answer from the options given below:

सही कथनों का चयन कीजिए।

(A) सभी शरणार्थियों के 20 प्रतिशत पुरूष हैं।

(B) 5 प्रतिशत से कम महिलाएँ उच्चतर संगठनों और सत्तात्मक पदों के शीर्ष पर आसीन है।

(C) सभी निरक्षरों का 60 प्रतिशत महिलायें हैं।

(D) महिलाओं को कुल कार्यावधि के 10 प्रतिशत का श्रेय जाता है।

(E) महिलाओं को कुल कार्यावधि के 10 प्रतिशत का श्रेय जाता है।

नीचे दिए गए किवल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:

Correct Answer: (d) Only (A), (B), (C) and (E) केवल (A), (B), (C) और (E)
Solution:सही कथन निम्न है:-

सभी शरणार्थियों में 80% महिलाये एवं 20% पुरुष हैं। 5 प्रतिशत से कम महिलाएँ उच्चतर संगठनों और सत्तात्मक पदों के शीर्ष पर आसीन है। सभी निरक्षरों का 60 प्रतिशत महिलायें हैं। तथा पुरुषों को कुल आय का 90% आय प्राप्त होता है।

48. Read the following passage and answer the given questions: निम्नलिखित गद्यांश को पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

Feminism is a meta-ideology that has been attracting attention in many areas of social science in recent decades. The starting point for including the theme of gender in international relations begins with the debate on fundamental inequalities between men and women and the impact of such inequalities on global politics. Notable works on global gender issues argue that women are a disadvantaged group compared to men. they heavy about 1 percent of the world's wealth and less then 5 percent of women are at the top of senior organization and positions, while women do 60 percent of the total working hours, they receive only 10 percent of the total income. Their situation is deplorable as the illiteracy rate among them is high; 60 percent of all illiterates are women and 80 percent of all refugees are women. Whole world

Discrimination on the basis of gender is evident.

A gender-sensitive focus on world politics aims to highlight such challenges. This international political and points to the functioning of economic systems which tend to create disadvantaged conditions for women. Jackie To pointed out that the economic development policies of structural adjustment adopted by the International Monetary Fund (IMF) and the World Bank and changes in the international division of to the increasing 'ionization of poverty'. Low-wage, extremely hard work in export processing sectors, sex tourism, and migrant domestic workers are examples of how women are exploited in the course of developing an international economy. Despite high rates of female participation in the workplace for many decades, various forms of gender inequality and discrimination persist in advanced industrial societies.

उत्तर दीजिए:

नारीवाद एक अधि-विचारधारा है जो हाल के दशकों में सामाजिक विज्ञान के अनेक क्षेत्रों में ध्यान आकर्षिक करता रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय संबंधों में लिंग की विषयवस्तु शामिल किए जाने का आरम्भ बिन्दु पुरुषों और महिलाओं के बीच मूलभूत असमानताओं तथा वैश्विक राजनीतिक पर ऐसी असमानताओं के प्रभाव पर बहस से प्रारंभ होता है। वैश्विक लैंगिक मुद्दों पर उल्लेखनीय कृतियों में यह दलील दी गई है कि पुरुषों की तुलना में महिलाएँ वंचित समूह हैं। उनके पास विश्व की सम्पत्ति का लगभग । प्रतिशत है और 5 प्रतिशत से कम महिलाएँ उच्चतर संगठनों और पदों के शीर्ष पर हैं, जबकि कुल कार्यावधि के 60 प्रतिशत कार्य महिलाएँ करती हैं, उन्हें कुल आय का मात्र 10 प्रतिशत प्राप्त होता है। उनकी स्थिति शोचनीय है क्योंकि उनमें निरक्षरता दर अधिक है सभी निरक्षरों का 60 प्रतिशत महिलाएँ है और सभी शरणाथियों का 80 प्रतिशत महिलाएँ है। पूरे विश्व में लिंग के आधार पर भेदभाव प्रत्यक्ष है।

विश्व की राजनीति पर लिंग-संवेदी फोकस का उद्देश्य ऐसी चुनौतियों को प्रकाश में लाना है। यह अन्तर्राष्ट्रीय राजीतिक और आर्थिक प्रणालियों के कार्यकरण की ओर इशारा करता है जिसकी प्रवृत्ति महिलाओं के लिए अल्पसुविधायुक्त स्थिति पैदा करती है। जैकी टू ने यह बताया कि बढ़ते 'गरीबी के नारीकरण' में अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक द्वारा अपनायी गयी ढाँचागत समायोजन की आर्थिक विकास नीतियाँ और श्रम के अन्तर्राष्ट्रीय विभाजन में परिवर्तन का योगदान है। निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र में कम मजदूरी का भुगतान कर अत्यधिक कठिन कार्य, लैंगिक पर्यटन और प्रवासी घरेलू श्रमिक इस बात के उदाहरण है कि अन्तर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के विकास के क्रम में कैसे महिलाओं का शोषण होता है। अनेक दशकों से कार्यस्थलों में महिलाओं की भगीदारी की उच्च दरों के बाद भी उन्नत औद्योगिकी समाज में विभिन्न रूपों लैंगिक असमानताएँ और भेदभाव पाए जाते हैं।

Q. Why are women a disadvantaged group?

(A) They have more property than men.

(B) They get less remuneration than men.

(C) They work for longer hours with less remuneration.

(D) They are less literate than men.

(E) They have limited positions of power.

Select the correct answer from the options given below:

महिलाएँ वंचित समूह क्यों हैं?

(A) उनके पास पुरुषों से अधिक सम्पत्ति है।

(B) उन्हें पुरुषों से कम पारिश्रमिक मिलते हैं।

(C) वे कम पारिश्रमिक लेकर अधिक समय तक कार्य करती हैं।

(D) वे पुरुषों की तुलना में कम साक्षर है।

(E) उनके पास सत्तात्मक पद सीमित हैं।

नीचे दिए गए किवल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:

Correct Answer: (d) Only (B), (C), (D) and (E) केवल (B), (C), (D) और (E)
Solution:महिलाएँ वंचित समूह में है जिसका निम्न कारण है:-

उन्हें पुरुषों से कम पारिश्रमिक मिलते हैं। वे कम पारिश्रमिक लेकर अधिक समय तक कार्य करती है।

वे पुरुषों की तुलना में कम साक्षर है।

उनके पास सत्तात्मक पद सीमित है।

49. Read the following passage and answer the given questions: निम्नलिखित गद्यांश को पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

Feminism is a meta-ideology that has been attracting attention in many areas of social science in recent decades. The starting point for including the theme of gender in international relations begins with the debate on fundamental inequalities between men and women and the impact of such inequalities on global politics. Notable works on global gender issues argue that women are a disadvantaged group compared to men. they heavy about 1 percent of the world's wealth and less then 5 percent of women are at the top of senior organization and positions, while women do 60 percent of the total working hours, they receive only 10 percent of the total income. Their situation is deplorable as the illiteracy rate among them is high; 60 percent of all illiterates are women and 80 percent of all refugees are women. Whole world

Discrimination on the basis of gender is evident.

A gender-sensitive focus on world politics aims to highlight such challenges. This international political and points to the functioning of economic systems which tend to create disadvantaged conditions for women. Jackie To pointed out that the economic development policies of structural adjustment adopted by the International Monetary Fund (IMF) and the World Bank and changes in the international division of to the increasing 'ionization of poverty'. Low-wage, extremely hard work in export processing sectors, sex tourism, and migrant domestic workers are examples of how women are exploited in the course of developing an international economy. Despite high rates of female participation in the workplace for many decades, various forms of gender inequality and discrimination persist in advanced industrial societies.

उत्तर दीजिए:

नारीवाद एक अधि-विचारधारा है जो हाल के दशकों में सामाजिक विज्ञान के अनेक क्षेत्रों में ध्यान आकर्षिक करता रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय संबंधों में लिंग की विषयवस्तु शामिल किए जाने का आरम्भ बिन्दु पुरुषों और महिलाओं के बीच मूलभूत असमानताओं तथा वैश्विक राजनीतिक पर ऐसी असमानताओं के प्रभाव पर बहस से प्रारंभ होता है। वैश्विक लैंगिक मुद्दों पर उल्लेखनीय कृतियों में यह दलील दी गई है कि पुरुषों की तुलना में महिलाएँ वंचित समूह हैं। उनके पास विश्व की सम्पत्ति का लगभग । प्रतिशत है और 5 प्रतिशत से कम महिलाएँ उच्चतर संगठनों और पदों के शीर्ष पर हैं, जबकि कुल कार्यावधि के 60 प्रतिशत कार्य महिलाएँ करती हैं, उन्हें कुल आय का मात्र 10 प्रतिशत प्राप्त होता है। उनकी स्थिति शोचनीय है क्योंकि उनमें निरक्षरता दर अधिक है सभी निरक्षरों का 60 प्रतिशत महिलाएँ है और सभी शरणाथियों का 80 प्रतिशत महिलाएँ है। पूरे विश्व में लिंग के आधार पर भेदभाव प्रत्यक्ष है।

विश्व की राजनीति पर लिंग-संवेदी फोकस का उद्देश्य ऐसी चुनौतियों को प्रकाश में लाना है। यह अन्तर्राष्ट्रीय राजीतिक और आर्थिक प्रणालियों के कार्यकरण की ओर इशारा करता है जिसकी प्रवृत्ति महिलाओं के लिए अल्पसुविधायुक्त स्थिति पैदा करती है। जैकी टू ने यह बताया कि बढ़ते 'गरीबी के नारीकरण' में अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक द्वारा अपनायी गयी ढाँचागत समायोजन की आर्थिक विकास नीतियाँ और श्रम के अन्तर्राष्ट्रीय विभाजन में परिवर्तन का योगदान है। निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र में कम मजदूरी का भुगतान कर अत्यधिक कठिन कार्य, लैंगिक पर्यटन और प्रवासी घरेलू श्रमिक इस बात के उदाहरण है कि अन्तर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के विकास के क्रम में कैसे महिलाओं का शोषण होता है। अनेक दशकों से कार्यस्थलों में महिलाओं की भगीदारी की उच्च दरों के बाद भी उन्नत औद्योगिकी समाज में विभिन्न रूपों लैंगिक असमानताएँ और भेदभाव पाए जाते हैं।

Q. Women face discrimination: gender inequality and

महिलाओं को लैंगिक असमानता और भेदभाव का सामना करना पड़ता है:

Correct Answer: (c) All over the world/पूरे विश्व में
Solution:पूरे विश्व में महिलाओं को लैंगिक असमानता और भेदभाव का सामना करना पड़ता है।

50. Read the following passage and answer the given questions: निम्नलिखित गद्यांश को पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

Feminism is a meta-ideology that has been attracting attention in many areas of social science in recent decades. The starting point for including the theme of gender in international relations begins with the debate on fundamental inequalities between men and women and the impact of such inequalities on global politics. Notable works on global gender issues argue that women are a disadvantaged group compared to men. they heavy about 1 percent of the world's wealth and less then 5 percent of women are at the top of senior organization and positions, while women do 60 percent of the total working hours, they receive only 10 percent of the total income. Their situation is deplorable as the illiteracy rate among them is high; 60 percent of all illiterates are women and 80 percent of all refugees are women. Whole world

Discrimination on the basis of gender is evident.

A gender-sensitive focus on world politics aims to highlight such challenges. This international political and points to the functioning of economic systems which tend to create disadvantaged conditions for women. Jackie To pointed out that the economic development policies of structural adjustment adopted by the International Monetary Fund (IMF) and the World Bank and changes in the international division of to the increasing 'ionization of poverty'. Low-wage, extremely hard work in export processing sectors, sex tourism, and migrant domestic workers are examples of how women are exploited in the course of developing an international economy. Despite high rates of female participation in the workplace for many decades, various forms of gender inequality and discrimination persist in advanced industrial societies.

उत्तर दीजिए:

नारीवाद एक अधि-विचारधारा है जो हाल के दशकों में सामाजिक विज्ञान के अनेक क्षेत्रों में ध्यान आकर्षिक करता रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय संबंधों में लिंग की विषयवस्तु शामिल किए जाने का आरम्भ बिन्दु पुरुषों और महिलाओं के बीच मूलभूत असमानताओं तथा वैश्विक राजनीतिक पर ऐसी असमानताओं के प्रभाव पर बहस से प्रारंभ होता है। वैश्विक लैंगिक मुद्दों पर उल्लेखनीय कृतियों में यह दलील दी गई है कि पुरुषों की तुलना में महिलाएँ वंचित समूह हैं। उनके पास विश्व की सम्पत्ति का लगभग । प्रतिशत है और 5 प्रतिशत से कम महिलाएँ उच्चतर संगठनों और पदों के शीर्ष पर हैं, जबकि कुल कार्यावधि के 60 प्रतिशत कार्य महिलाएँ करती हैं, उन्हें कुल आय का मात्र 10 प्रतिशत प्राप्त होता है। उनकी स्थिति शोचनीय है क्योंकि उनमें निरक्षरता दर अधिक है सभी निरक्षरों का 60 प्रतिशत महिलाएँ है और सभी शरणाथियों का 80 प्रतिशत महिलाएँ है। पूरे विश्व में लिंग के आधार पर भेदभाव प्रत्यक्ष है।

विश्व की राजनीति पर लिंग-संवेदी फोकस का उद्देश्य ऐसी चुनौतियों को प्रकाश में लाना है। यह अन्तर्राष्ट्रीय राजीतिक और आर्थिक प्रणालियों के कार्यकरण की ओर इशारा करता है जिसकी प्रवृत्ति महिलाओं के लिए अल्पसुविधायुक्त स्थिति पैदा करती है। जैकी टू ने यह बताया कि बढ़ते 'गरीबी के नारीकरण' में अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक द्वारा अपनायी गयी ढाँचागत समायोजन की आर्थिक विकास नीतियाँ और श्रम के अन्तर्राष्ट्रीय विभाजन में परिवर्तन का योगदान है। निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र में कम मजदूरी का भुगतान कर अत्यधिक कठिन कार्य, लैंगिक पर्यटन और प्रवासी घरेलू श्रमिक इस बात के उदाहरण है कि अन्तर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के विकास के क्रम में कैसे महिलाओं का शोषण होता है। अनेक दशकों से कार्यस्थलों में महिलाओं की भगीदारी की उच्च दरों के बाद भी उन्नत औद्योगिकी समाज में विभिन्न रूपों लैंगिक असमानताएँ और भेदभाव पाए जाते हैं।

Q.  Given below are two Statements:

Statement (1) the functioning of the international political and economic systems crates a disadvantaged situation for women.

Statement (II): The economic development policies adopted by the International Monetary Fund (IMF) and the World Bank have contributed to the increasing 'feminization of poverty'.

In the light of the above Statement, choose the correct answer form the options given below: नीचे दो कथन दिए गए हैं:

कथन (1): अन्तर्राष्ट्रीय राजनीतिक और आर्थिक प्रणालियों की कार्य प्रवृत्ति महिलाओं के लिए अल्पसुविधायुक्त स्थिति पैदा करती है।

कथन (II): बढ़ते 'गरीबी के नारीकरण' में अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक द्वारा अपनायी गयी आर्थिक विकास नीतियों का योगदाना है।

उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में सही उत्तर चयन कीजिए:

Correct Answer: (a) Statement and Statement II Both are true कथन । और कथन II दोनों सत्य है
Solution:अन्तर्राष्ट्रीय राजनीतिक और आर्थिक प्रणालियों की कार्य प्रवृत्ति महिलाओं के लिए अल्पसुविधायुक्त स्थिति पैदा करती है तथा बढ़ते 'गरीबी के नारीकरण' में अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक द्वारा अपनायी गयी आर्थिक विकास नीतियों का योगदान है।

अतः कथन । और कथन II दोनों सत्य है।