NTA यू.जी.सी. नेट/जेआरएफ परीक्षा, (19-06-23, Shift-I) शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता

Total Questions: 50

21. Given below are two statements: नीचे दो कथन दिए गए हैं

Statement I: A dependent variable can never be dichotomous./आश्रित चर कभी भी द्विभाजी नहीं हो सकता।

Statement II: an independent variable is always dichotomous./कथन ।।: स्वतंत्र चर सदैव द्विभाजी होता है

In the light of the above statements, choose the most appropriate answer from the options given below./उपर्युक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए-

Correct Answer: (b) Both Statement 1 and Statement II are incorrect./कथन । और ।। दोनों सही नहीं है।
Solution:आश्रित चर वह चर है जिसका वैज्ञानिक प्रयोग में परीक्षण किया जा रहा है। आश्रित चर स्वतंत्र चर पर निर्भर होता है। जैसे ही प्रयोगकर्ता स्वतंत्र चर बदलता है, आश्रित चर में परिवर्तन देखा और दर्ज किया जाता है। आश्रित चर द्विभाजी हो सकता है। वैज्ञानिक प्रयोग में बदलते या नियंत्रित करते है अर्थात् स्वतंत्र चर वे चर है जिन्हें प्रयोगकर्ता अपने आश्रित चर का परीक्षण करने के लिए बदलता है। स्वतंत्र चर सदैव द्विभावी नहीं होता है। अतः कथन-1 तथा कथन-II दोनों सही नहीं है।

22. Given below are two statements: one is labelled as Assertion A and the other is labelled as Reason R नीचे दो कथन दिए गए हैं, एक अभिकथन (Assertion) A के रूप में लिखित है, तो दूसरा उसके कारण (Reason) R के रूप में।

Assertion A: Hydrofluorocarbons (HFCs), replacement of ozone depleting substance chlorofluorocarbons (CFCs) were also decided to be phased out during copenhagen-1992 conference.

अभिकथन A: कोपेनहेगन 1992 सम्मेलन के दौरान ओजोन अवक्षय कारी पदार्थ क्लोरो फ्लोरोकार्बन्स (CFCs) को प्रतिस्थापित करने वाले हाइड्रोफ्लोरोकार्बन्स (HFCs) को भी चरणबद्ध तरीके से हटाने का निर्णय लिया गया था।

Reason R: HFCs have shorter lifetime than CFCs and Contain no Chlorine and bromine

कारण R: CFCs की तुलना में HFC का लघु जीवन काल होता है और इनमें क्लोरीन व ब्रोमीन नहीं होती है।

In the light of the above statements, choose the correct answer from the options given below./उपर्युक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पो में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए।

Correct Answer: (d) A is false but R is true. A असत्य है, लेकिन R सत्य है।
Solution:मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल ओजोन परत को क्षीण करने वाले पदार्थों को चरण बद्ध तरीके से समाप्त करके ओजोन परत की सुरक्षा के बारे में अंतर्राष्ट्रीय संधि है जो ओजोन परत को संरक्षित करने के लिए, चरणबद्ध तरीके से उन पदार्थों का उत्सर्जन रोकने के लिए बनाई गई है जो ओजोन परत को हानि पहुँचाते हैं। इस संधि को हस्ताक्षर के लिए 16 सितंबर, 1987 को प्रस्तावित किया गया था और यह । जनवरी, 1989 में प्रभावी हुई। इस प्रोटोकॉल के तहत ओजोन अवक्षयकारी पदार्थ क्लोरोफ्लोरोकार्बन (CFCs) को प्रतिस्थापित करने वाले हाइड्रोफ्लोरोकार्बन्स (HFCs) को भी चरणबद्ध तरीके से हटाने का निर्णय लिया गया था। CFC की तुलना में HFC का लघु जीवन काल होता है और इनमें क्लोरीन व ब्रोमीन नहीं होता है। इसप्रकार A असत्य है लेकिन R सत्य है।

23. Given below are two statements one is labelled as Assertion A and the other is labelled as Reason R. नीचे दो कथन दिए गए हैं, एक अभिकथन (Assertion A) के रूप में लिखित है तो दूसरा उसके कारण (Reason R) के रूप में।

Assertion A: Deductive arguments are either invalid or valid.

अभिकथन A: निगमनात्मक युक्तियाँ या तो अवैध होती हैं या वैध होती हैं।

Reason R: A valid deductive argument that also has all true premises is called a "sound" argument.

कारण R: वैध निगमनात्मक युक्ति जिसमें सभी आधार वाक्य सत्य होते हैं, वह ठोस युक्ति कहलाती है।

In the light of the above statements, choose the most appropriate answer from the options given below./उपर्युक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए।

Correct Answer: (b) Both A and R are correct and R is NOT the correct explanation of A./A और R दोनों सही हैं और R, A की सही व्याख्या नहीं है।
Solution:जब कोई युक्ति यह दावा करती है कि उसके आधार वाक्य निष्कर्ष की सत्यता के लिए अकाट्य आधार प्रस्तुत करते है, तभी युक्ति की वैधता का परीक्षण किया जा सकेगा। इस प्रकार केवल निगमनात्मक युक्ति वैध या अवैध होती है क्योंकि तार्किक अनिवार्यता केवल निगमनात्मक युक्ति में ही होती है न कि आगमनात्मक युक्ति में। वैध निगमनात्मक युक्ति जिसमें सभी आधार वाक्य सत्य होते हैं, वह ठोस युक्ति कहलाती है। यहाँ पर A और R दोनों सही है और R. A की सही व्याख्या नहीं है।

24. In the following MS-EXCEL spreadsheet you are given a list of 100 customers. Column 'A' represents their names, 'B' is for customer category. 'C' fo' indicates prir payment category (0) Menas discounted price and 1 means full price), 'Dce that customers pay. The example spreadsheet below is not the complete list and simply shown different categories. नीचे दी गई एमएस एक्सेल स्प्रेडशीट में आपको 100 ग्राहकों की सूची दी गई है। कालम 'A' में उनके नाम हैं 'B' ग्राहक श्रेणी के लिए है 'C" भुगतान श्रेणी के लिए (0 का अर्थ है बट्टागत कीमत और 1 का अर्थ है पूर्ण कीमत) 'D' ग्राहक द्वारा अदा की गई कीमत को इंगित करता है। निम्न स्प्रेडशीट उदाहरण पूर्ण सूची नहीं है और यह मात्र विभिन्न श्रेणियाँ दर्शाती है।

Statement I: The formula COUNTIFS (C2: C101, "0") counts all customers who get discounted price.

Statement II: The formula COUNTIF (C2: C101, "0") Counts all customers who get discounted price. 

A (Customer Name)B (Customer Category)C (Payment Category)D (Price (Rs))
1 Customer NameCustomer CategoryPayment CategoryPrice (Rs)
2 RamanChild00
3 DineshAdult15
4 JashanAdult02
::::
101 AmitChild00

कथन I: सूत्र = COUNTIFS (C2: C101, "0") उन सभी ग्राहकों की गणना करता है, जिन्होंने बट्टागत कीमत चुकाई।

कथन II: सूत्र = COUNTIF (C2: C101, "0") उन सभी ग्राहकों की गणना करता है, जिन्होंने बट्टागत कीमत चुकाई।

In the light of the above statements, choose the correct answer from the options given below./उपर्युक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए।

Correct Answer: (a) Both Statement I and Statement II are true./कथन । और ।। दोनों सत्य हैं।
Solution:दी गई एम.एस. एक्सेल स्प्रेड शीट के अनुसार -सूत्र COUNTIFS (C2: C 101, "O") उन सभी ग्राहकों की गणना करता है जिन्होंने बद्वागत कीमत चुकाई तथा सूत्र COUNTIF (C2: C101"=O") भी उन सभी ग्राहकों की गणना करता है जिन्होंने बट्टागत कीमत चुकाई। अतः कथन । और ।। दोनों सत्य है।

25. Identify the formal fallacy committed in the following argument, "All household pets are domestic animals. No unicorns are domestic animals. Therefore some unicorns are not household pets. निम्नलिखित युक्ति के आकारिक तर्कदोष को चिन्हित कीजिए, "सभी गृहस्थ पालतू घरेलू पशु हैं।" कोई भी एक श्रृंगी घरेलू पशु नहीं है। इसलिए कुछ एक श्रृंगी घरेलू पालतू नहीं है।"

Correct Answer: (a) Existential fallacy/अस्तित्वपरक तर्कदोष
Solution:कथन "सभी गृहस्थ पालतू घरेलू पशु है। कोई भी एक श्रृंगी घरेलू पशु नहीं है। इसलिए कुछ एक श्रृंगी घरेलू पालतू नहीं है।" में अस्तित्वपरक तर्कदोष है। अतः विकल्प (a) सत्य है।

26. Which of the following were visualised by the National Policy on Education, 1986 vis-a-vis higher education? उच्च शिक्षा के संबंध में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 में निम्न में से किस-किस की साकार कल्पना की गई थी।

A. Complete privatisation of higher education./उच शिक्षा का पूर्ण निजीकरण

B. Consolidation and expansion of institutions./संस्थाओं का समेकन व विस्तार

C. Training of teachers/शिक्षकों का प्रशिक्षण

D. Development of autonomous colleges./स्वायत्त महाविद्यालयों का विकास

E. Strengthening of research./शोध का सुदृढ़ीकरण

Choose the correct answer from the options given below./नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

Correct Answer: (c) B, C, D and E only/केवल B, C, D और E
Solution:राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 के अनुसार, सभी को शिक्षा के लिए समान अवसर प्रदान करने की बात कही गई। शिक्षा प्रदान करने का माध्यम मातृभाषा और क्षेत्रीय भाषा को बनाया गया। शिक्षा को प्राथमिक शिक्षा, उच्च प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च माध्यमिक शिक्षा एवं उच्च शिक्षा में विभाजित कर दिया गया। उच्च शिक्षा के संबंध में दिये गये विकल्पों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 में निम्न कल्पना की गई थी-

[B] संस्थाओं का समेकन व विस्तार

[C] शिक्षकों का प्रशिक्षण

[D] स्वायत्त महाविद्यालयों का विकास

[E] शोध का सुदृढ़ीकरण

27. Given below are two statements: नीचे दो कथन दिए गए हैं-

Statement 1: According to classical Indian School of logic (Nyaya) all fallacies are material fallacies.

कथन ।: भारतीय शास्त्रीय न्याय मत के अनुसार सभी तर्कदोष वस्तुपरक तर्कदोष हैं।

Statements II: Nyaya syllogism is deductive inductive but not formal-material.

कथन II: न्याय न्यायवाक्य निगमनात्मक आगमनात्मक होता है किंतु आकारिक वस्तुपरक नहीं होता है।

In the light of the above statements, choose the most appropriate answer from the options given below.

उपर्युक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए।

 

 

 

 

 

 

Correct Answer: (b) Both Statement 1 and Statement II are incorrect./कथन । और II दोनों सही नहीं है।
Solution:न्यायवाक्य निगमनात्मक, आगमनात्मक के साथ ही साथ आकारिक एवं वस्तुपरक भी होता है तथा भारतीय शास्त्रीय न्याय मत के अनुसार सभी तर्क दोष वस्तुपरक तर्क दोष नहीं होता है। अतः कथन । और कथन ।। दोनों सही नहीं है।

नोट-NTA ने इस प्रश्न का उत्तर विकल्प (c) माना है।

28. "Switzerland is 48 percent protestant. Heidi Gilsing is a swiss. Therefore, Heidi Gilsing is 48 percent protestant. Which fallacy is committed in this argument?" स्विट्जरलैंड में 48 प्रतिशत प्रोटेस्टेन्ट हैं। हाइड़ी गिल्सिंग एक स्विस नागरकि हैं। इसलिए हाइड़ी गिल्सिंग में 48 प्रतिशत प्रोटेस्टेंट है। इस युक्ति में कौन-सा तर्कदोष है?

Correct Answer: (b) Fallacy of composition/संहति दोष
Solution:स्विट्जरलैण्ड में 48 प्रतिशत प्रोटस्टेन्ट है। हाइड़ी गिल्सिंग एक स्विज नागरिक हैं। इसलिए हाइड्री गिल्सिंग में 48 प्रतिश प्रोटेस्टेन्ट हैं इस युक्ति में संहति दोष है।

29. In waste water treatment, biological processes are employed to remove mainly. अपशिष्ट जल उपचार में निम्न में से मुख्यतया क्या- क्या हटाने के लिए जैविक प्रक्रियाओं का नियोजन किया जाता है?

A. Bacteria/जीवाणु

B. Suspended solids/प्रलंबित ठोस पदार्थ

C. Fungi/कवक

D. Colloidal/कोलाइड

E. Soluble organic compound/घुलनशील कार्बनिक यौगिक

Choose the correct answer from the options given below./नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

Correct Answer: (b) D and E only/केवल D और E
Solution:अपशिष्ट जल उपचार एक ऐसी प्रक्रिया है जो अपशिष्ट ज से दूषित पदार्थों को निकालती है और उनको समाप्त करती है। आर इस अपशिष्ट जल को शुद्ध जल में परिवर्तित करती है। जिसे जल चक्र में वापस किया जा सकता है। अपशिष्ट जल उपचार में मुख्यतया कोलॉइड तथा घुलेनशील कार्बनिक यौगिक हटाने के लिए जैविक प्रक्रियाओं का नियोजन किया जाता है।

30. Who among the following ancient Indian Thinkers propounded five steps for the realisation of the meaning of a religious truth (tattvakatha) which closely resembles notion of learning in Dewey's theory of education? नलिखित में से किस भारतीय विचारक ने धार्मिक निम्नलि सत्य (तत्वकथा) के अर्थ की सिद्धि हेतु पाँच कदमों का प्रतिपादन किया था, जो डेवी के शिक्षा सिद्धांत में अधिगम के अभिप्राय से अत्यधिक मेल खाती है?

Correct Answer: (d) Vachaspatimishra/वाचस्पतिमिश्र
Solution:भारतीय विचारक वाचस्पति मिश्र ने धार्मिक सत्य के अर्थ की सिद्धि हेतु पाँच कदमों का प्रतिपादन किया था जो डेवी के शिक्षा सिद्धान्त में अधिगम के अभिप्राय से अत्यधिक मेल खाती है। वाचस्पति मिश्र भाग्न के दार्शनिक थे जिन्होंने अद्वैत वेदान्त का भामनी नाग 6 सम्प्रदाय स्थापित किया। वाचस्पति मिश्र ने नव्य-न्याय दर्शन पर आरम्भिक कार्य भी किया। जिसे मिथिला के 13वीं शताब्दी के गंगेश उपाध्याय ने आगे बढ़ाया।