Statement I: National Education Policy (2020) foresees a wide use of disruptive technology in the higher education system.
कथन-I: राष्ट्रीय शिक्षा नीति (2020) में उच्चतर शिक्षा प्रणाली में विघटनकारी प्रौद्योगिकियों के व्यापक प्रयोग का पूर्वानुमान लगाया गया है।
Statement II: The national education technology Forum is expected to prepare a roadmap for integrating the disruptive technology into the education system.
कथन-II: राष्ट्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी मंच से शिक्षा प्रणाली में विघटनकारी प्रौद्योगिकियों को एकीकृत करने की रूपरेखा तैयार करने की अपेक्षा की गई है।
In light of the above statement choose the most appropriate answer from the options given below:
उपयुक्त कथनों के आलोक में निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:
Correct Answer: (a) Both statement I and statement II are correct/कथन I और II दोनों सही हैं।
Solution:राष्ट्रीय शिक्षा नीति (2020) में उच्चतर शिक्षा प्रणाली में विघटनकारी प्रौद्योगिकियों के व्यापक प्रयोग का पूर्वानुमान लगाया गया है तथा राष्ट्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी मंच से शिक्षा प्रणाली में विघटनकारी प्रौद्योगिकियों को एकीकृत करने की रूपरेखा तैयार करने की अपेक्षा की गई है।NETF (राष्ट्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी फोरम) शिक्षा संस्थानों, राज्य और केंद्र सरकारों तथा अन्य हितधारकों को नवीनतम ज्ञान और अनुसंधान के साथ-साथ अवसर प्रदान करने के लिए सूचना प्रदान करेगा।
यह अधिगम और शिक्षण में सुधार के लिए रणनीति तैयार करने एवं नीतिगत प्रक्रियाओं को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए सुझाव लेने की सुविधा प्रदान करता है।
अतः उपयुक्त कथन (I) और कथन (II) सही हैं।