Statement (I): Chandrayaan-3's success was a result of years of scientific efforts.
Statement (II): Russia's Luna-25 landed on the moon minutes after Chandrayaan-3.
कथन I: चन्द्रयान-3 की सफलता वर्षों के वैज्ञानिक प्रयासों का परिणाम है।
कथन II : रूस का लूना-25 चन्द्रयान-3 के कुछ ही मिनटों के बाद चन्द्रमा पर उतरा।
In light of the above statements, choose the most appropriate answer from the options given below. उपरोक्त कथनों के आलोक में सही उत्तर का चयन कीजिए
Comprehension:
Read the passage given below and answer the following questions: India became the first country to land near the
Moon's uncharted south pole region at 6.03 pm after 18 nail-biting minutes of descent ended in a perfect touchdown, offering irrefutable evidence of the astronomical abilities are galactic ambition of a nation that on Wednesday announced itself as one of the world's foremost space powers.
Chandrayaan-3's touchdown which completed an extraordinary are of decades of scientific preseverance also opened new vistas for thecountry's space programmed in the lucrative market of space exploration and commerce.
"India is on the Moon!" S. Somnath, the chief of space Research Organization (ISRO) said, as the Chandrayaan-3's lander Vikram, with the Pragyan rover contained within, made a safe and soft landing on the Moon.
The watershed moment came mere days after Russia a space veteran crashed its moon craft while attempting to reach the same territory. At an estimated budget of $75 million, Chandrayaan-3 was built at a fraction of the cost of not only previous American lunar missions but also this summer's cinema blockbusters Oppenheimer and Barbie. The Russian Luna-25 had cost $200 million.
"This is a victory cry of a new India," said Prime Minister Narendra Modi, waving the Indian flag as the watched the landing from South Africa Beaming scientists and officials burst into applause and hugged each other in joy at ISRO's mission operations complex at Bengaluru after Vikram lander finally came to a rest on the rugged lunar terrain after 18 minutes that pushed millions in India on the edge of their seats.
निम्न गद्यांश को पढ़िए और बाद में दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
भारत चंद्रमा के अमानचित्रित दक्षिण ध्रुव क्षेत्र के निकट सायं 6:03 बजे अपना यान उतारने वाला पहला देश बना गया। 18 मिनट-दर-मिनट विलक्षण उत्सुकता के पल का समापन एक परिपूर्ण अवतरण के रूप में हुआ, जो खगोलीय क्षमताओं, अकाट्य साक्ष्य और राष्ट्र की गांगेय महत्वाकांक्षा को प्रदर्शित करता है और गुरूवार को विश्व के अग्रणी अंतरिक्ष शक्तियों में स्थापित हो गया।
चन्द्रयान-3 के चंद्रमा के तल को छूने ने दशकों के वैज्ञानिक अध्यवसाय के असाधारण दायरे को पूर्ण कर दिया है और इसने अंतरिक्ष गवेषणा और वाणिज्य के लाभप्रद बाजार में देश के अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए नवीन प्रत्याशाओं के द्वार भी खोले हैं।
चन्द्रयान-3 का लैंडर विक्रम घुमक्कड़ (रोवर) प्रज्ञान
को अपने भीतर लिए हुए जैसे ही चन्द्रमा पर सुरक्षित और कोमल रूप से उतरा तो भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रमुख एस. सोमनाथ ने कहा "भारत चन्द्रमा पर है।"
उल्लेखनीय घटना का यह क्षण अंतरिक्ष के पुराने
खिलाड़ी रूस के चन्द्रयान के उसी क्षेत्र में पहुँचने के प्रयास के दौरान ध्वस्त होने के कुछ ही दिनों के भीतर आया है। $75 मिलियन डॉलर के अनुमानित बजट से बना चन्द्रयान-3 न केवल विगत में अमरीकी चन्द्रमा अभियानों की लागत से कम है अपितु, इन्हीं गर्मियों में आई भारी भरकम फिल्मों ओपेनहाइमर और बार्बी से भी कम है। रूस के लूना 25 की लागत $200 मिलियन थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लैंडर के उतरने को दक्षिण अफ्रीका से देखते हुए भारतीय ध्वज को लहराते हुए कहा, "यह नए भारत का विजयघोष है'। 18 मिनट तक करोड़ों भारतीयों की मानों सांसे थमी रहने के बाद विक्रम लैंडर अंत में चन्द्रमा के ऊबड़-खाबड़ भूभाग में उतरा तो इसरो के बैंगलुरु स्थित मिशन संचालन परिसर में मुस्कराते हुए वैज्ञानिक और अधिकारियों ने प्रसन्नता में करतल ध्वनि की और एक दूसरे को गरने लगाया।