NTA यू. जी. सी. नेट/जेआरएफ परीक्षा,(13-12-23, Shift-I) शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता

Total Questions: 50

21. Given below are two statements: नीचे दो कथन दिए गए हैं।

Statement I:

Due to technological developments, communication has become mass communication.

कथन-I: तकनीकी विकास के कारण संचार जनसंचार बन गया है।

Statement II:

With the arrival of satellites and computers, communication has become more efficient and complex than ever before.

कथन-II: उपग्रहों और कंप्यूटरों के आगमन के साथ, संचार अधिक कुशल और जटिल हो गया है।

In the light of the above statements, choose the most appropriate answer from the options given below:

Correct Answer: (a) Both Statement I and Statement II are correct. / कथन I और II दोनों सही हैं।
Solution:तकनीकी विकास के कारण तथ्य, जब सत्यापन किया गया, तो कथन सही पाया गया। अतः कथन I और कथन II दोनों सही हैं।

22. When two variables are related in such a way that when one increases, so does other, you can conclude that: जब दो चर इस तरह से संबंधित हैं कि जब एक चर में वृद्धि होती है तो दूसरे में भी वृद्धि होती है, इससे आप निम्न निष्कर्ष निकाल सकते हैं:

Correct Answer: (b) The two variables are positively associated. / दोनों चर सकारात्मक रूप से संबंधित हैं।
Solution:जब दो चर इस तरह से संबंधित हैं कि एक चर बढ़ता है तो दूसरा भी बढ़ता है, इससे निष्कर्ष निकलता है कि दोनों चर सकारात्मक रूप से जुड़े हुए हैं।

23. Given below are two statements: नीचे दो कथन दिए गए हैं :

Statement I: (25)₁₀ = (00100101)₂
कथन-I : (25)₁₀ = (00100101)₂

Statement II: (00011011)₂ = (1B)₁₆
कथन-II : (00011011)₂ = (1B)₁₆

In the light of the above statements, choose the most appropriate answer from the options given below:

उपरोक्त कथनों के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:

Correct Answer: (a) Both Statement I and Statement II are correct. / कथन I और II दोनों सही हैं।
Solution:(25)₁₀ = (00100101)₂
(00011011)₂ = (1B)₁₆
अतः कथन I और कथन II दोनों सत्य हैं।

24. Certain books are bought at prices ranging from ₹400 to ₹500 per book and are sold at prices ranging from ₹500 to ₹700 per book. Find the greatest possible profit that might be made in selling 10 books. कुछ किताबें ₹400 से ₹500 प्रति किताब की कीमत पर खरीदी जाती हैं और ₹500 से ₹700 प्रति किताब तक की कीमत पर बेची जाती हैं। 10 पुस्तकों बेचने पर प्राप्त होने वाला अधिकतम संभावित लाभ ज्ञात कीजिए।

Correct Answer: (b) ₹3000
Solution:सबसे कम खरीद मूल्य = ₹400
सबसे अधिक बिक्री मूल्य = ₹700
कुल न्यूनतम लागत = ₹400 × 10 = ₹4000
कुल अधिकतम विक्रय मूल्य = ₹700 × 10 = ₹7000
अतः अधिकतम संभावित लाभ = ₹7000 - ₹4000 = ₹3000

25. A policeman goes 20 meters towards South and then turns to his right and walks 40 meters. He again turns to his left and walks 10 meters. How far is he now from his starting point? एक पुलिसकर्मी 20 मीटर दक्षिण की ओर जाता है और फिर अपनी दाईं ओर मुड़कर 40 मीटर चलता है। फिर वह बाईं ओर मुड़कर 10 मीटर चलता है। अब वह अपने प्रारंभिक बिंदु से कितनी दूरी पर है?

Correct Answer: (b) 50 meters/50 मीटर
Solution:प्रमाणुसार,

AD² = AE² + DE²
AD² = (20 + 10)² + (40)²
AD² = 900 + 1600
AD² = 2500
AD = 50 m

26. What is the full form of CBOD? CBOD का पूर्ण रूप क्या है ?

Correct Answer: (c) Carbonaceous Biochemical Oxygen Demand
Solution:CBOD (सी.बी.ओ.डी.) का पूर्ण रूप कार्बोनेशियस बायोकैमिकल ऑक्सीजन डिमांड है। यह एक विशेष प्रकार की ऑक्सीजन मांग है, जो विभिन्न जैविक प्रक्रियाओं में उत्पन्न होती है।

27. Which of the following were established during the rule of East India company in India? भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन के दौरान निम्नलिखित में से किनकी स्थापना हुई ?

(A) St. Stephen's College, Delhi

(B) Hislop College, Nagpur

(C) Fort William College, Calcutta

(D) Serampore College, Serampore

(E) Poona Sanskrit College, Pune

Choose the correct answer from the options given below -

Correct Answer: (d) (C), (D) and (E) Only
Solution:भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन के दौरान निम्नलिखित कॉलेजों की स्थापना हुई :
  1. फोर्ट विलियम कॉलेज, कलकत्ता - 10 जुलाई, 1800
  2. सेरामपुर कॉलेज, सेरामपुर - 1818
  3. पूना संस्कृत कॉलेज, पुणे - 1821

28. If the statement "No professors are materialists" is given as true, then which of the following statements could be inferred to be true? यदि "कोई भी प्रोफेसर भौतिकवादी नहीं है" कथन को सही माना जाए, तो निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही होने का अनुमान लगाया जा सकता है?

Correct Answer: (c) Some professors are not materialists.
Solution:यदि "कोई भी प्रोफेसर भौतिकवादी नहीं है" को सत्य माना जाए, तो निष्कर्ष रूप में "कुछ प्रोफेसर भौतिकवादी नहीं हैं" निकाला जा सकता है।

29. According to Classical Indian School of logic (Nyāya) which fallacy is committed in the following statement? भारतीय शास्त्रीय न्याय तर्क मत के अनुसार निम्नलिखित कथन में कौन-सा तर्क दोष किया गया है ?

"The sky rose is fragrant, because it is a rose like the rose on the earth".
"आकाश में गुलाब सुगंधित है, क्योंकि वह पृथ्वी गुलाब की तरह गुलाब है"

Correct Answer: (d) Āśraya Siddha / आश्रय सिद्ध
Solution:शास्त्रीय भारतीय स्कूल ऑफ लॉजिक (न्याय) के अनुसार दिए गए कथन में "आश्रय सिद्ध" तर्क दोष किया गया है, क्योंकि निष्कर्ष गलत आधार पर दिया गया है। यह मिथ्या तर्क दोष की श्रेणी में आता है।

30. Find the number that can replace the question mark (?) in the series given below. निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आने वाली संख्या कौन-सी होगी?

1, 3, 5, 7, 9, 4, ?, 11, 6, 13 ?

Correct Answer: (b) 7
Solution: