Statement I: Composting is aerobic degradation of organic materials under controlled conditions, yielding a marketable manure.
Statement II: In such composts, concentrations of key nutrients such as nitrogen, phosphorus, and potassium are sufficient enough to compete with commercial fertilizers.
In light of the above statements, choose the most appropriate answer from the options given below:
नीचे दो कथन दिए गए हैं:
कथन - I: कंपोस्ट बनाना नियंत्रित परिस्थितियों के अंतर्गत कार्बनिक पदार्थों का वायुजीवी अपघटन है जिससे विपणन योग्य मृत खाद प्राप्त होती है।
कथन - II: ऐसे कंपोस्ट में महत्वपूर्ण पोषक तत्वों जैसे नाइट्रोजन, फॉस्फोरस एवं पोटैशियम की पर्याप्त मात्रा का संकेन्द्रण होता है जिससे वे वाणिज्यिक उर्वरकों के प्रतिस्पर्धी बन सकें।
उपरोक्त कथनों के आलोक में निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:
Correct Answer: (c) Statement (I) is true but Statement (II) is false / कथन I सत्य है, किंतु कथन II असत्य है।
Solution:कंपोस्ट बनाना नियंत्रित परिस्थितियों के अंतर्गत कार्बनिक पदार्थों का वायुजीवी अपघटन है जिससे विपणन योग्य मृत खाद प्राप्त होती है। यह कथन (I) सत्य है।
जबकि ऐसे कंपोस्ट में महत्वपूर्ण पोषक तत्वों जैसे नाइट्रोजन, फॉस्फोरस एवं पोटैशियम की उच्च मात्रा का संकेन्द्रण होता है, यह कथन असत्य है।
इस कारण से वे वाणिज्यिक उर्वरकों के प्रतिस्पर्धी नहीं हो सकते क्योंकि वाणिज्यिक उर्वरकों में N, P, और K आदि पोषक तत्वों की उच्च मात्रा का संकेन्द्रण होता है।
अतः कथन (II) असत्य है।