NTA यू. जी. सी. नेट/जेआरएफ परीक्षा,(11-12-23, Shift-I) शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता

Total Questions: 50

31. Which of the following is not the objective of teaching? शिक्षण का उद्देश्य निम्नलिखित में से कौन सा नहीं है?

Correct Answer: (c) To follow a rigid teaching plan सख्त शिक्षण योजना का अनुपालन करना
Solution:सख्त शिक्षण योजना का अनुपालन करना शिक्षण का उद्देश्य नहीं है।

शिक्षण का मुख्य उद्देश्य सीखने की प्रक्रिया को प्रेरित करना है। परंपरागत रूप से शिक्षण एक विशेष क्षेत्र में ज्ञान और विभिन्नताओं तक ही सीमित होते हैं। अच्छे छात्र विभिन्न माध्यमों से उस ज्ञान का ग्रहण करते हैं।
बेहतर चिंतक बनने के लिए छात्रों की सहायता करना, समस्या समाधान कौशल का विकास करना और अपने अवबोध को यथार्थ से समायोजित करके आंतरिक एवं बाह्य अनुभवों के बीच सामंजस्य बनाना शिक्षण की सहायता करता है।

32. Which of the following are the National coordinators for the production of best quality content in SWAYAM? स्वयं (एस डब्ल्यू ए वाई ए एम) हेतु सर्वोत्तम गुणवत्ता युक्त विषयवस्तु के निर्माण के लिए राष्ट्रीय संयोजक निम्नलिखित में से कौन से हैं?

(A) NCTE / एन सी टी ई
(B) AICTE / ए आई सी टी ई
(C) IGNOU / इग्नू
(D) UGC / यू जी सी
(E) CEC / सी ई सी

Choose the correct answer from the option given below:
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

Correct Answer: (b) (B), (C), (D) and (E) only / केवल (B), (C), (D) और (E)
Solution:स्वयं (SWAYAM) - Study Webs of Active Learning for Young Aspiring Minds, जिसका हिंदी में अर्थ 'युवा महत्वाकांक्षी दिमागों के लिए सक्रिय शिक्षण के अध्ययन जाले' है। यह भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक कार्यक्रम है, जिसे शिक्षा नीति के तीन मुख्य सिद्धांतों, पहुँच, समता और गुणवत्ता को प्राप्त करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
सर्वोत्तम विषयवस्तु के निर्माण के लिए निम्नलिखित राष्ट्रीय संयोजक शामिल हैं:
  1. AICTE
  2. NCERT & NIOS
  3. NPTEL
  4. IIMB
  5. NITTR
  6. IGNOU
  7. UGC
  8. CEC

33. Which of the following are not the characteristics of Adolescent learners? किशोर अधिगमकर्ताओं के अभिलक्षण निम्नलिखित में से कौन से नहीं हैं?

(A) They have uniformity in their physical development.
उनमें उनके शारीरिक विकास में एकरूपता पायी जाती है।

(B) They have stable self-concepts.
उनमें स्थिर आत्म-संकल्पना होती है।

(C) They often experience mood swings and emotional turmoil.
वे प्रायः मनःस्थिति में डोलन एवं भावनात्मक विचलन अनुभव करते हैं।

(D) They have high hopes and aspirations for their future.
उनमें उनके भविष्य के प्रति उच्च प्रत्याशा एवं अभिलाषा होती है।

(E) They have increased peer group pressure.
वे अपने समकक्ष समूह दबाव में होते हैं।

Choose the correct answer from the options given below:
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

Correct Answer: (d) A and B only / केवल (A) और (B)
Solution:निम्नलिखित अभिलक्षण किशोर अधिगमकर्ताओं में होते हैं।

(A) उनमें उनके शारीरिक विकास में एकरूपता नहीं पायी जाती है अर्थात इनमें इसका अनुभव होता है।

(B) उनमें स्थिर आत्म-संकल्पना का अभाव होता है।
उनके किशोर अधिगमकर्ता अधिक महत्वाकांक्षी और स्वप्न युक्त होते हैं। उनके अंदर स्वतंत्रता और स्वायत्तता की इच्छा प्रबल होती है।

(C) वे प्रायः मनःस्थिति में डोलन एवं भावनात्मक विचलन का अनुभव करते हैं।

(D) उनमें उनके भविष्य के प्रति उच्च प्रत्याशा एवं अभिलाषा होती है।

34. In 1902, in a telegram to Hamilton, who among the following proposed to appoint Indian Universities Commission with six permanent members? 1902 में हैमिल्टन को तार भेजकर निम्नलिखित में से किसने छः स्थायी सदस्यों वाला भारतीय विश्वविद्यालय आयोग नियुक्त करने का प्रस्ताव किया था?

Correct Answer: (c) Lord Curzon / लॉर्ड कर्जन
Solution:वर्ष 1902 में लॉर्ड कर्जन ने हैमिल्टन को तार भेजकर छः स्थायी सदस्यों वाला भारतीय विश्वविद्यालय आयोग नियुक्त करने का प्रस्ताव किया।
इसके पश्चात भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम 1904 को पारित करने के लिए इस आयोग ने भारतीय विश्वविद्यालयों की स्थिति का अध्ययन किया।
वर्ष 1902 में इस आयोग ने भारतीय विश्वविद्यालयों में सुधारों को लागू करने के लिए 'रॉयल कमीशन ऑन इंडियन यूनिवर्सिटीज' की स्थापना की।
भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम (1904) पारित किया गया और यह 21 मार्च 1904 को लागू हुआ।

35. Given below are two statements:

Statement I: Composting is aerobic degradation of organic materials under controlled conditions, yielding a marketable manure.

Statement II: In such composts, concentrations of key nutrients such as nitrogen, phosphorus, and potassium are sufficient enough to compete with commercial fertilizers.

In light of the above statements, choose the most appropriate answer from the options given below:

नीचे दो कथन दिए गए हैं:

कथन - I: कंपोस्ट बनाना नियंत्रित परिस्थितियों के अंतर्गत कार्बनिक पदार्थों का वायुजीवी अपघटन है जिससे विपणन योग्य मृत खाद प्राप्त होती है।

कथन - II: ऐसे कंपोस्ट में महत्वपूर्ण पोषक तत्वों जैसे नाइट्रोजन, फॉस्फोरस एवं पोटैशियम की पर्याप्त मात्रा का संकेन्द्रण होता है जिससे वे वाणिज्यिक उर्वरकों के प्रतिस्पर्धी बन सकें।

उपरोक्त कथनों के आलोक में निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

Correct Answer: (c) Statement (I) is true but Statement (II) is false / कथन I सत्य है, किंतु कथन II असत्य है।
Solution:कंपोस्ट बनाना नियंत्रित परिस्थितियों के अंतर्गत कार्बनिक पदार्थों का वायुजीवी अपघटन है जिससे विपणन योग्य मृत खाद प्राप्त होती है। यह कथन (I) सत्य है।
जबकि ऐसे कंपोस्ट में महत्वपूर्ण पोषक तत्वों जैसे नाइट्रोजन, फॉस्फोरस एवं पोटैशियम की उच्च मात्रा का संकेन्द्रण होता है, यह कथन असत्य है।
इस कारण से वे वाणिज्यिक उर्वरकों के प्रतिस्पर्धी नहीं हो सकते क्योंकि वाणिज्यिक उर्वरकों में N, P, और K आदि पोषक तत्वों की उच्च मात्रा का संकेन्द्रण होता है।
अतः कथन (II) असत्य है।

36. Which of the following are true in the case of meta-communication? अधिशंचार के मामले में निम्नलिखित में से कौन से सही हैं?

(A) It is intentional / यह समझायुक्त होता है
(B) It is not always intentional / यह सदैव समझायुक्त नहीं होता है
(C) It often takes place spontaneously / यह प्रायः स्वस्फूर्त होता है
(D) It can modify itself / यह स्वतः रूपांतरित कर सकता है
(E) It decontextualises itself / यह स्वतः विघटनशील होता है

Choose the correct answer from the options given below:
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

Correct Answer: (b) (B), (C) and (D) only / केवल (B), (C) और (D)
Solution:निम्नलिखित कथन अधिशंषार के संदर्भ में सही हैं:

(D) यह स्वतः रूपांतरित कर सकता है।
(C) यह प्रायः स्वस्फूर्त होता है।
(B) यह सदैव समझायुक्त नहीं होता है।

37. Given below are two statements:

Statement I: A nuclear power reactor is a system designed to sustain a fission chain reaction and extract useful energy.

Statement II: Light water reactors use ordinary water as the moderator.

In light of the above statements, choose the most appropriate answer from the option given below.

नीचे दो कथन दिए गए हैं:

कथन - I: नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र विखंडन श्रृंखला अभिक्रिया को बनाए रखता तथा उपयोगी ऊर्जा प्राप्त करता है।

कथन - II: लाइट वाटर रिएक्टर में साधारण जल को विमंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है।

उपरोक्त कथनों के आलोक में निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

Correct Answer: (a) Both Statement (I) and Statement (II) are true कथन I और II दोनों सत्य हैं।
Solution:नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र विखंडन श्रृंखला अभिक्रिया को बनाए रखने तथा उपयोगी ऊर्जा प्राप्त करने के लिए तैयार की गई एक प्रणाली है।

नाभिकीय विखंडन अभिक्रिया में मूल नाभिक तथा उत्पाद नाभिकों के द्रव्यमानों का अंतर Δm ऊर्जा (E) में परिवर्तित हो जाता है।

लाइट वाटर रिएक्टर एक प्रकार का नाभिकीय रिएक्टर है जिसमें साधारण जल का उपयोग विमंदक के रूप में किया जाता है।
अधिकांश लाइट वाटर रिएक्टरों में हल्के जल (H₂O) का उपयोग होता है, जबकि कुछ अन्य में भारी जल (D₂O) का भी उपयोग किया जाता है।

अतः कथन (I) और (II) दोनों सत्य हैं।

38. Which VLOOKUP in MS-EXCEL, when entered into cell L2 and then dragged to cell L5, returns the average number of calls for representative IDs listed in column J? एम एस-एक्सेल में किस VLOOKUP प्रकार को L2 सेल (CELL) में जब प्रविष्ट करते हैं और फिर इसे L5 सेल (CELL) तक खींचते हैं तो कॉलम J में सूचीबद्ध प्रतिनिधि आई डी के लिए कॉलों की औसत संख्या दिखाती है?

ABCJKL
Representative ID Number / प्रतिनिधि संख्याAvg. Call Length (Mins.) / औसत कॉल लंबाई (मिनट)Avg. Number of calls / कॉल की औसत संख्याRepresentative ID Number / प्रतिनिधि संख्याHire Date / नियुक्ति की तिथिAvg. Number of calls / कॉल की औसत संख्या
411869.3139.2443899/29/19-
418886.1132.4418889/24/19-
424387.5129.5428866/10/15-
428868.3136.04118611/17/19-
430274.9126.9---
443897.0108.8---
Correct Answer: (c) =VLOOKUP (J2, A2:C7, 3, FALSE)
Solution:VLOOKUP का मतलब 'वर्टिकल लुकअप' है।
यह एक एक्सेल फंक्शन है जो एक्सेल में एक कॉलम में (संगठित टेबल एरे) एक विशिष्ट मान के लिए खोज करता है, ताकि एक ही पंक्ति में एक अलग कॉलम से एक मान वापस लाया जा सके।

VLOOKUP [Value], [Range], [Column number], [False or True]

कॉलम (J) में सूचीबद्ध प्रदर्शन आई.डी. के लिए कॉलों की औसत संख्या = VLOOKUP (J2, A$2:C$7, 3, FALSE)

39. In a certain coding language:

(a) 'AMAN' is coded as 29
(b) 'RAMAN' is coded as 47

How 'SHAM' will be coded in that language?
एक निश्चित कूट भाषा में:

(a) 'AMAN', 29 के रूप में कूटित है
(b) 'RAMAN', 47 के रूप में कूटित है

उस भाषा में 'SHAM' को कैसे कूटित किया जाएगा?

Correct Answer: (c) 41
Solution:जिस प्रकार -
AMAN = 1 + 13 + 1 + 14 = 29, यह इसका कोड है।
तथा RAMAN = 18 + 1 + 13 + 1 + 14 = 47

वर्णमाला क्रम के अनुसार रखने पर:
SHAM = 19 + 8 + 1 + 13 = 41

40. Who among the following are said to have had their education at Takshashilla? निम्नलिखित में से किन्होंने अपनी शिक्षा तक्षशिला में प्राप्त की थी?

(A) Sri Chaitanya / श्री चैतन्य
(B) Panini / पाणिनि
(C) Nagarjuna / नागार्जुन
(D) Chanakya / चाणक्य

Choose the correct answer from the options given below:
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

Correct Answer: (d) (B) and (D) only / केवल (B) और (D)
Solution:तक्षशिला प्राचीन भारत में गांधार देश की राजधानी और शिक्षा का प्रमुख केंद्र था।
यह वर्तमान में पंजाब प्रांत के रावलपिंडी जिले में स्थित है।
यूनानियों ने इसे 1980 में विश्व धरोहर स्थल के रूप में घोषित किया था।

महान विद्वान पाणिनि और चाणक्य यहीं से शिक्षा प्राप्त किए थे।
यह प्रसिद्ध चीनी यात्री ह्वेनसांग द्वारा 405 ई. में वर्णित किया गया था।