NTPC CBT-2 GROUP ‘D’ 09.05.2022 (प्रथम पाली)

Total Questions: 32

21. आठ व्यक्ति E, H, M, P, S, T, Y और Z एक सीधी पंक्ति में बैठे हैं। उन सभी का मुख उत्तर की ओर है। E पंक्ति के किसी एक सिरे से चौथे स्थान पर बैठा है। H, E के दाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। H के दाईं ओर जितने व्यक्ति बैठे है, M के बाई ओर उतने ही व्यक्ति बैठे है। M और P के बीच में केवल एक व्यक्ति बैठा है। S, Z के दाईं ओर ठीक बगल में बैठा है। Z और T के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है। Y के बाईं ओर कितने व्यक्ति बैठे हैं?

Correct Answer: (3) एक
Solution:प्रश्नानुसार,

चूँकि जितना व्यक्ति H के दाँयी ओर बैठा है उतना ही व्यक्ति M के बाँयी ओर भी बैठा है लेकिन कोई भी व्यक्ति H के दायें तरफ नहीं बैठा है इसलिए M बाँये छोर पर बैठेगा। क्योंकि उसके बाँयी ओर भी कोई व्यक्ति नहीं बैठना चाहिए।

उपर्युक्त बैठने के क्रम से Y के बायीं ओर केवल एक व्यक्ति बैठा है।

22. आठ व्यक्ति M, N, P, S, T, V, X, और Y एक सीधी पंक्ति में बैठे हैं और सभी का मुख उत्तर की ओर है। N पंक्ति के किसी एक सिरे से दूसरे स्थान पर बैठा है। M और N के बीच केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं। P, M के दाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। P के दाईं ओर जितने व्यक्ति बैठे हैं, उतने ही व्यक्ति S के बाईं ओर बैठे हैं। T और S के बीच केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं। T पंक्ति के किसी भी सिरे पर नहीं बैठा है। Y, X के दाईं ओर ठीक बगल में बैठा है। V के बाईं ओर तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?

Correct Answer: (4) Y
Solution:

उपर्युक्त बैठने के क्रम से Y, V के बाँयी ओर तीसरे स्थान पर बैठा है।

23. दिए गए कथनों और निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। कथनों में दी गई जानकारी को सत्य मानते हुए विचार करें, भले ही वह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होती हो, और तय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-से कथनों का तार्किक रूप से पालन करते हैं?

कथन :

कुछ एथलीट व्यवसायी हैं।

सभी व्यवसासी अमीर हैं।

निष्कर्ष :

I. कुछ एथलीट अमीर हैं।

II. कोई एथलीट अमीर नहीं है।

Correct Answer: (4) केवल निष्कर्ष I पालन करता है।
Solution:कथनानुसार,

निष्कर्षः

I. कुछ खिलाड़ी, अमीर है। (√)

II. कोई भी खिलाड़ी अमीर नहीं है। (x)

केवल निष्कर्ष-I कथन का पालन करता है।

24. आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W रात के खाने के लिए एक वर्गाकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि 4 व्यक्ति चारों कोनों पर बैठे हैं एवं 4 व्यक्ति चारों तरफ मध्य स्थिति में बैठे हैं। उन सभी का मुख वर्ग के केंद्र की ओर है। S, U के ठीक बायें बैठा है। U,T के ठीक बायें बैठा है। T भुजाओं के मध्य में किसी एक स्थान पर बैठा है। R, U के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। P, V और R दोनों का निकटतम पडोसी है। W, T का निकटतम पडोसी नहीं है। निम्नलिखित में से कौन एक कोने पर बैठा है?

Correct Answer: (3) Q
Solution:बैठने का क्रम,

उपर्युक्त बैठने के क्रम से एक कोने पर बैठा है।

25. आठ सहकर्मी K, L, M, N, O, P, Q और R एक वृत्ताकार व्यवस्था में केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हैं। N, L और Q दोनों के ठीक बलग में बैठा है। P, K और R दोनों के ठीक बगल में बैठा है। O, K के दाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। M की स्थिति के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा निश्चित रूप से सत्य है?

Correct Answer: (2) K और O के ठीक मध्य में
Solution:

उपर्युक्त बैठने के क्रम से M, K और O के बीच में बैठा है।

26. एक निश्चित कूट भाषा में, 'good deeds pay' को 'ag bi tr' लिखा जाता है, 'pay all bills' को 'od ez ag' लिखा जाता है, 'all your deeds count' को 'sn tr od um' लिखा जाता है।

(नोट : सभी कूट शब्द केवल दो अक्षर वाले कूटशब्द हैं)

उसी कूट भाषा में 'count' को किस प्रकार लिखा जाता है?

Correct Answer: (3) या तो 'sn' या 'um'
Solution:कोड भाषाः

उपुर्यक्त कोड भाषा से-

all → od, deeds → tr

∴ Count → या तो 'Sn' या um

27. दिए गए कथनों और निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। तय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-से दिए गए कथन के आधार पर सत्य हैं?

कथन :

W = H ≥ G = C ≥ T ≤ L ≤ M

निष्कर्ष :

I. T ≤ W

II. C ≥ M

Correct Answer: (3) केवल निष्कर्ष I सत्य है।
Solution:कथन,

W = H ≥ G = C ≥ T ≤ L ≤ M

उपर्युक्त संबंध से-

W ≥ G = C ≥ T

W ≥ C ≥ T

∴ T ≤ W

पुनः

M ≥ L ≥ T, T ≤ C

∴ C ≥ M या C ≤ M

निष्कर्षः

I. T ≤ W (सत्य)

II. C ≥ M असत्य

केवल निष्कर्ष I सत्य है।

28. दिए गए प्रत्येक संख्या-समूह में, '=' (बराबर चिह्न) के दाईं ओर मौजूद संख्या, '=' (बराबर चिह्न) के बाईं ओर मौजूद चार संख्याओं पर कुछ गणितीय संक्रियाएँ करके प्राप्त की जाती है। तीनों संख्या-समूहों में समान पैटर्न का पालन किया जाता है। दिए गए विकल्पों में से उस संख्या का चयन कीजिए, जो तीसरे संख्या-समूह में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।

11, 8, 5, 9 = 43

12, 9, 7, 6 = 66

14, 13, 9, 10 = ?

Correct Answer: (1) 92
Solution:जिस प्रकार,

11, 8, 5, 9 = 43

(11 * 8) - (5 * 9) = 43

88 - 45 = 43

43 = 43

12, 9, 7, 6 = 66

(12 * 9) - (7 * 6) = 66

108 - 42 = 66

66 = 66

इसी प्रकार,

14, 13, 9, 10 = ?

(14 * 13) - (9 * 10) = ?

182 - 90 = ?

92 = ?

29. पाँच बॉक्स - K, L, M, N और O हैं, जिन्हें एक के ऊपर एक रखकर व्यवस्थित किया गया है। बॉक्स M को बॉक्स N के ऊपर रखा गया है। बॉक्स O को बॉक्स K के नीचे रखा गया है। बॉक्स N को बॉक्स K के ऊपर रखा गया है। बॉक्स L को बॉक्स के नीचे रखा गया है। निम्नलिखित में से किस बॉक्स को सबसे नीचे रखा गया है?

Correct Answer: (2) L
Solution:

उपर्युक्त क्रम से L सबसे नीचे रखा हुआ बक्सा है।

30. एक निश्चित कूट भाषा में, 'CONSUME' को 'CEMNOSU' लिखा जाता है और 'COMPEL' को 'CELMOP' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'ENGLISH' को किस प्रकार लिखा जाएगा?

Correct Answer: (1) EGHILNS
Solution:जिस प्रकार,

अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों के बढ़ते क्रम के अनुसार,