NTPC CBT-2 GROUP ‘D’ 09.05.2022 (प्रथम प्रणाली)

Total Questions: 32

1. एक निश्चित कूट भाषा में, 'RELATIONS' को 'TSRONLIEA लिखा जाता है, और 'NUMBER' को 'URNMEB' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'SPECULATION' को किस प्रकार लिखा जाएगा?

Correct Answer: (1) UTSPONLIECA
Solution:जिस प्रकार :- R E L A T I O N S

2. निम्नलिखित अक्षर, संख्या, प्रतीक श्रृंखला का संदर्भ लें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:

(बाएँ) K L % Y & 4 E 2 * 3 M & 7 S W # 8 2 H * L (दाएँ)

यदि श्रृंखला में से सभी संख्याओं को हटा दिया जाए, तो निम्नलिखित में से कौन-सा दाएँ से आठवें स्थान पर होगा?

Correct Answer: (1) M
Solution:दिया है,

K L % Y & 4 E 2 * 3 M & 7 S W # 8 2 H * L

उपर्युक्त श्रृंखला से संख्याओं का हटाने पर,

K L % Y  & E * M & S W # H * L

दायें से 8वाँ

3. दिए गए विकल्पों में से अक्षर-समूह का चयन करें, जो निम्नलिखितश्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आ सकता है।

QHD, MNV, ITN, EZF, AFX, ?

Correct Answer: (4) XLQ
Solution:

4. उस विकल्प का चयन कीजिए, जिसका पाँचवें अक्षर-समूह से वही संबंध है, जो दूसरे अक्षर-समूह का पहले अक्षर-समूह से है और चौथे अक्षर-समूह का तीसरे अक्षर-समूह से है।

CKO: FNL :: FLP: IOM :: DPQ?

Correct Answer: (3) GSN
Solution:जिस प्रकार,

5. छह व्यक्ति - C, D, E, X, Y और Z, प्रत्येक अलग-अलग आयु के हैं। केवल एक व्यक्ति Y से छोटा है। X, E से बड़ा है, किन्तु D से छोटा है। E, Y से बड़ा है। न तो D और न ही C सबसे बड़ा है।

कितने व्यक्ति Z से बड़े हैं?

Correct Answer: (2) शून्य
Solution:प्रश्नानुसार,

केवल एक व्यक्ति Y से छोटा है यानि चार व्यक्ति Y से बड़े है।

X > E, X < D, E > Y

न तो D और न ही C सबसे बड़ा है,

∴ Z > D > X > E > Y > C

उपर्युक्त संबंध से कोई भी व्यक्ति Z से बड़ा नहीं है।

6. दिए गए विकल्पों में से उस संख्या का चयन कीजिए, जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।

86, 74, 62, 54, ?, 42, 38

Correct Answer: (3) 46
Solution:

7. दिए गए विकल्पों में से उस अक्षर-समूह का चयन करें, जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आ सकता है।

AURT, BWSV, CYTX, ?

Correct Answer: (3) DAUZ
Solution:

8. उस विकल्प का चयन कीजिए, जिसका पाँचवें अक्षर-समूह से वहीं संबंध है, जो दूसरे अक्षर-समूह का पहले अक्षर-समूह से है और चौथे अक्षर-समूह का तीसरे अक्षर-समूह से है।

MDT: PAW :: RFQ : UCT :: LSK: ?

Correct Answer: (3) OPN
Solution:

जिस प्रकार :

इसी प्रकार,

9. एक निश्चित कूट भाषा में 'see their dresses' को 'ti ve su' लिखा जाता है, 'dresses we see' को 'nx ti ve' लिखा जाता है, 'we see their party' को 'fs ve nx su' लिखा जाता है।

(नोट : सभी कूट शब्द केवल दो अक्षर वाले कूटशब्द हैं) दी गई कूट भाषा में 'party dresses' के लिए संभावित कूट शब्द क्या है?

Correct Answer: (3) ti fs
Solution:कोड भाषा,

उपर्युक्त कोड भाषा से

See → Ve, dresses → ti, their →

Su, we → nx, party → fs

∴ Party dresses → fs ti या ti fs

10. यदि 1 जनवरी, 2017 को गुरुवार था, तो उसी वर्ष में 31 मार्च को सप्ताह का कौन-सा दिन था?

Correct Answer: (2) मंगलवार
Solution:2 जनवरी 2017 से 31 मार्च 2017 के बीच दिनों की संख्या,

∴ विषम दिनों की संख्या = (12 x 7) + 5 = 5 दिन

∴ 31 मार्च का दिन = गुरुवार + 5 दिन = मंगलवार