NTPC CBT-2 GROUP ‘D’ 13.06.2022 (प्रथम प्रणाली)

Total Questions: 32

1. दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें, और पूछे गए प्रश्न का उत्तर दें। एक फिल्म स्कूल में, आठ निर्देशक-अवन, पॉल, कैमरून, डाल्टन कोवी, राजामौली, प्रभु और हुंड, एक वृत्ताकार मेज के पारितः केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं। डाल्टन, हुंड के बाईं ओर तीसरे स्थान पर है। हुंड, कोवी के दाईं और चौथे स्थान पर है। पॉल, डाल्टन के बाईं और तीसरे स्थान पर है। अवन, पॉल के बाईं ओर तीसरे स्थान पर है। राजामौली, कैमरून के बाईं ओर दूसरे स्थान पर है।

अवन के बाईं ओर गिनने पर, अवन और प्रभु के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?

Correct Answer: (4) शून्य
Solution:प्रश्नानुसार,

  • हुंड, कोवी के दाई ओर चौथे स्थान पर है।
  • पॉल, डाल्टन के बाई ओर तीसरे स्थान पर है।
  • राजागौली, कैमरून के बाई ओर दुसरे स्थान पर है।
  • अवन, पॉल के बाई ओर तीसरे स्थान पर है।
  • डाल्टन, हुंड के बाई ओर तीसरे स्थान पर है।

उपर्युक्त बैठने के क्रम से अवन के बाई ओर गिनने पर अवन और प्रभु के मध्य कोई भी व्यक्ति नहीं बैठा है।

2. दिए गए प्रत्येक संख्या-समूह में, '=' (बराबर चिन्ह) के दाई ओर मौजूद संख्या '=' (बराबर चिंह) के बाईं और मौजूद दो संख्याओं पर कुछ गणितीय सक्रियाएँ करके प्राप्त की जाती है। तीनों संख्या-समूहों में समान पैटर्न का पालन किया जाता है। दिए गए विकल्पों में से उस संख्या का चयन कीजिए, जो तीसरे संख्या-समूह में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आ सकती है।

5, 3 = 98

7, 4 = 279

9, 5 = ?

Correct Answer: (2) 604
Solution:जिस प्रकार,

3. निम्नलिखित अक्षर, संख्या, प्रतीक श्रृंखला का अध्ययन करें, और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:

(बाएँ) ¥ 7 @ 2 W R Z % K 3 P 2 T ∉ J 1 B M 4 8 & ¥ E 5 D # 6 (दाएँ)

ऐसे कितने अक्षर हैं, जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले एक प्रतीक है, और ठीक बाद 'एक संख्या है?

Correct Answer: (2) 3
Solution:¥ 7 @ 2 W R Z % K 3 P 2 T ∉ J 1 B M 4 8 & ¥ E 5 D # 6

तीन अक्षर (K, J, E) ऐसे है जिसके ठीक पहले एक प्रतीक है और ठीक बाद एक संख्या है।

4. एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन -I और - II दिए गए हैं। बताएं कि कौन से कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं?

प्रश्न : धीरज का जन्म किस वर्ष में हुआ था?

कथनः

I. वर्तमान में धीरज की आयु, उसकी मां पार्वती से 35 वर्ष कम है।

II. धीरज के भाई शान, जिसका जन्म 1998 में हुआ था, की आयु उसकी माँ पार्वती से 45 वर्ष कम है।

Correct Answer: (2) I और II दोनों एक साथ पर्याप्त हैं।
Solution:कथन (ii) से धीरज का भाई शान का जन्म 1998 में हुआ था और उसकी आयु माँ पार्वती से 45 वर्ष कम है और कथन (i) से धीरज की आयु अपनी माँ पार्वती से 35 वर्ष कम है यानि धीरज अपने भाई से 10 वर्ष बड़ा है यानि धीरज का जन्म 1998 - 10 वर्ष = 1988 में हुआ था। अतः कथन I और II दोनों प्रश्न के उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

5. P, Q और R एक पंक्ति में उनकी लंबाई के बढ़ते क्रम में एक के पीछे एक इस प्रकार खड़े है कि सबसे छोटा व्यक्ति सबसे आगे और सबसे लंबा व्यक्ति सबसे पीछे है। R न तो पंक्ति में पहला व्यक्ति है और न ही सबसे लंबा व्यक्ति है। P, R के पीछे नहीं खड़ा है। उनमें से सबसे छोटा व्यक्ति कौन है?

Correct Answer: (2) P
Solution:प्रश्नानुसार,

उपर्युक्त क्रम से 'P' सबसे छोटा व्यक्ति है।

6. एक निश्चत कूट भाषा में 'STEM' को 'VXHQ' लिखा जाता है, और 'ROOT" को 'USRX' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'SEED' को किस प्रकार लिखा जाएगा?

Correct Answer: (3) VIHH
Solution:

7. दिए गए प्रत्येक संख्या-समूह में, '=' (बराबर चिन्ह) के दाई ओर मौजूद संख्या '=' (बराबर चिह्न) के बाईं और मौजूद संख्याओं पर कुछ गणितीय संक्रियाएँ करके प्राप्त की जाती है। तीनों संख्या-समूहों में समान पैटर्न का पालन किया जाता है। दिए गए विकल्पों में से उस संख्या का चयन कीजिए, जो तीसरे संख्या-समूह में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आ सकती है।

11, 8, 5, 2 = 3

19, 14, 9, 4 = 5

27, 20, 13, 6, = ?

Correct Answer: (4) 7
Solution:

8. दिए गए विकल्पों में से उस संख्या का चयन कीजिए, जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आ सकती है।

9, 7, 28, 26, 65, 63, 126, 124, ?

Correct Answer: (2) 217
Solution:

9. उस विकल्प का चयन कीजिए, जिसका पांचवें अक्षर-समूह से वही संबंध है, जो दूसरे अक्षर-समूह का पहले अक्षर-समूह से है और चौथे अक्षर-समूह का तीसरे अक्षर-समूह से है।

KLC: FNL :: YCS: VEZ :: CPQ: ?

Correct Answer: (1) TRD
Solution:

10. एक मेज पर एक कार्यशील घड़ी इस प्रकार रखी गई है कि 9.00 p.m. बजे इसकी घंटे की सुई उत्तर दिशा की ओर इंगित कर रही है। यदि इस घड़ी की स्थिति समान बनी रहती है, तो 6.00 a.m. बजे इसकी मिनट की सुई किस दिशा की ओर इंगित करेगी?

Correct Answer: (2) पूर्व
Solution:प्रश्नानुसार,

उपर्युक्त आकृति से 6:00 बजे मिनट की सुई पूर्व दिशा की ओर है।