प्रश्न : धीरज का जन्म किस वर्ष में हुआ था?
कथनः
I. वर्तमान में धीरज की आयु, उसकी मां पार्वती से 35 वर्ष कम है।
II. धीरज के भाई शान, जिसका जन्म 1998 में हुआ था, की आयु उसकी माँ पार्वती से 45 वर्ष कम है।
Correct Answer: (2) I और II दोनों एक साथ पर्याप्त हैं।
Solution:कथन (ii) से धीरज का भाई शान का जन्म 1998 में हुआ था और उसकी आयु माँ पार्वती से 45 वर्ष कम है और कथन (i) से धीरज की आयु अपनी माँ पार्वती से 35 वर्ष कम है यानि धीरज अपने भाई से 10 वर्ष बड़ा है यानि धीरज का जन्म 1998 - 10 वर्ष = 1988 में हुआ था। अतः कथन I और II दोनों प्रश्न के उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।