NTPC CBT-2 GROUP ‘D’ 13.06.2022 (प्रथम प्रणाली)

Total Questions: 32

11. उस विकल्प का चयन कीजिए, जिसका पांचवें अक्षर-समूह से वही संबंध है, जो दूसरे अक्षर-समूह का पहले अक्षर-समूह से हैं और चौथे अक्षर-समूह का तीसरे अक्षर-समूह से हैं।

FL: BH:: RY: NU: GM:

Correct Answer: (1) CI
Solution:

12. एक निश्चित कूट भाषा में 'She is beautiful' को 'mat mug bit' लिखा जाता है, और 'beautiful and water' को 'bit cap lan' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'beautiful' को किस प्रकार लिखा जाएगा

Correct Answer: (4) bit
Solution:कोड भाषा

She is beautiful → mat mug bit beautiful and water → bit cap lan

13. शब्द UNIVERSAL में ऐसे कितने अक्षर-युग्म (आगे और पीछे दोनों दिशाओं में) मौजूद हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच शब्द उतने ही अक्षर है, जितने उनके बीच अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में हैं?

Correct Answer: (4) 4
Solution:

उपर्युक्त में '4' अक्षर-युग्म (आगे या पीछे) है जिसमें से प्रत्येक के बीच शब्द उतने ही अक्षर है जितने उनके बीच अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में है।

14. सात दोस्त - M, N, O, P, Q, R और S एक ही इमारत की सात अलग-अलग मंजिलों पर रहते हैं, जिनके क्रमांक इस प्रकार हैं कि भूतल का क्रमांक 1 है, इसके ऊपर की मंजिल का क्रमांक 2 है, और इसी प्रकार सभी मंजिलों के क्रमांक दिए गए हैं, और सबसे ऊपरी मंजिल का क्रमांक 7 है। M मंजिल क्रमांक 1 पर रहता है। Q, M के ठीक ऊपर वाली मंजिल पर रहता है। Q और N की मंजिलों के बीच केवल चार मित्र रहते हैं। P और M की मंजिलों के बीच केवल तीन मित्र रहते हैं। के R, O के ठीक नीचे वाली मंजिल पर रहता है। छठी मंजिल पर कौन रहता है?

Correct Answer: (3) S
Solution:

  • Q और N की मंजिलों के बीच केवल चार मित्र रहते हैं।
  • P और M की मंजिलों के बीच केवल तीन मित्र रहते हैं।
  • R, O के ठीक नीचे वाली मंजिल पर रहता है।
  • Q, M के ठीक उपर है
  • M मंजिल क्रमांक 1 पर रहता है। उपर्युक्त से, छठी मंजिल पर 'S' रहता है।

15. यदि अंग्रेजी वर्णमाला के सभी अक्षरों को उल्टे क्रम में लिखा जाता है, तो बाई ओर से 9वें अक्षर के दाई ओर दूसरा अक्षर कौन सा होगा?

Correct Answer: (4) P
Solution:प्रश्नानुसार,

अंग्रेजी वर्णमाला के सभी अक्षरों का उल्टा क्रम

Z Y X W V U T S R O P O N M L K J I H G F E D C B A

बाई ओर से 9वाँ अक्षर = R 'R' के दाई ओर दूसरा अक्षर = P

16. दिए गए संख्या-युग्मों में से प्रत्येक में, दूसरी संख्या, पहली संख्या पर एक निश्चित गणितीय संक्रिया करके प्राप्त की जाती है। निम्नलिखित में से तीन संख्या-युग्म एक समान पैटर्न का पालन करते हैं, और इस प्रकार एक समूह बनाते हैं। उस संख्या-युग्म का चयन करें, जो उस समूह से संबंधित नहीं है।

Correct Answer: (2) 18:107
Solution:जिस प्रकार,

14 : 85 → (14 * 6) + 1 = 85

16 : 97 → (16 * 6) + 1 = 97

22 : 133 → (22 * 6) + 1 = 133

लेकिन

18 : 107 → (18 * 6) + 1

= 109 ≠ 107

17. दिए गए कथन और कार्यवाहियों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। कथन में दी गई जानकारी को सत्य मानते हुए विचार करें, और तय करें कि दी गई कार्यवाहियों में से कौन सी कथन का तार्किक रूप से पालन करती हैं?

कथनः

देश X के नागरिकों के विदेशों में प्रवास में भारी वृद्धि हुई है, क्योंकि देश X में बेरोजगारी दर बढ़ रही है।

कार्यवाहियाँ:

(I) देश X के नागरिकों के लिए आय वैकल्पिक स्त्रोत उपलब्ध कराए जाने चाहिए।

(II) देश X के नागरिकों द्वारा की जाने वाली सभी विदेश यात्राओं पर पर्याप्त शुल्क लगाया जाना चाहिए।

Correct Answer: (1) केवल I पालन करती है।
Solution:कथनानुसार देश 'x' के नागरिकों के विदेशों में प्रवास में भारी वृद्ध का कारण देश में बेरोजगारी दर का बढ़ना है इसलिए देश 'x' के नागरिकों के विदेशों में प्रवास रोकने के लिए नागरिकों के लिए वैकल्पिक स्त्रोत उपलब्ध कराए जाने चाहिए अतः केवल कार्यवाही 'T' कथन का पालन करता है।

18. सात मित्र हर्षिता, इशिका, जैस्मीन, कपिल, रेशमा, मोहित और नीलेश एक वृत्ताकार मेज के परितः केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं। हर्षिता मोहित के दाई ओर दूसरे स्थान पर और कपिल के बाई ओर तीसरे स्थान पर बैठी है। इशिक और जैस्मीन, कपिल के ठीक बगल में बैठी है। नीलेश, इशिका के दाई और दूसरे स्थान पर बैठा है। हर्षिता के दाई ओर ठीक बगल में कौन बैठा है?

Correct Answer: (1) रेशमा
Solution:बैठने का क्रम :

उपर्युक्त बैठने के क्रम से हर्षिता के दाई ओर रेशमा ठीक बगल में बैठी है।

19. दिए गए कथनों और निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। तय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन से कथनों का पालन करते हैं?

कथन :

X < Y, X = J, Y ≤ M, Z ≤ J

निष्कर्ष :

I. Y = J

II. M > Z

Correct Answer: (1) केवल निष्कर्ष II पालन करता है।
Solution:कथन

X < Y          (i)

X = J        (ii)

Y ≤ M          (iii)

Z ≤ J          (iv)

संबंध (i) एवं (ii) से,

J < Y

संबंध (i), (ii), (iii) एवं (iv) से

Z ≤ J = X < Y ≤ M

∴ M > Z

केवल निष्कर्ष 'II' कथन का पालन करता है।

20. दिए गए कथनों और निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। कथनों में दी गई जानकारी को सत्य मानते हुए विचार करें, भले ही वह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होती हो, और तय करें कि दिए गए निष्कर्षो में से कौन से कथनों का तार्किक रूप से पालन करते हैं?

कथनः

सभी बकरियाँ जानवर हैं।

कुछ जानवर मांसाहारी हैं।

निष्कर्षः

(I) सभी बकरियाँ मांसाहारी हैं।

(II) कुछ जानवर बकरियाँ हैं।

Correct Answer: (2) केवल निष्कर्ष II पालन करता है।
Solution:कथनानुसार,

उपर्युक्त वेन आरेख से,

(I) सभी बकरियां मांसाहारी हैं। (X)

(II) कुछ जानवर बकरियां है। (√)