कथनः
देश X के नागरिकों के विदेशों में प्रवास में भारी वृद्धि हुई है, क्योंकि देश X में बेरोजगारी दर बढ़ रही है।
कार्यवाहियाँ:
(I) देश X के नागरिकों के लिए आय वैकल्पिक स्त्रोत उपलब्ध कराए जाने चाहिए।
(II) देश X के नागरिकों द्वारा की जाने वाली सभी विदेश यात्राओं पर पर्याप्त शुल्क लगाया जाना चाहिए।
Correct Answer: (1) केवल I पालन करती है।
Solution:कथनानुसार देश 'x' के नागरिकों के विदेशों में प्रवास में भारी वृद्ध का कारण देश में बेरोजगारी दर का बढ़ना है इसलिए देश 'x' के नागरिकों के विदेशों में प्रवास रोकने के लिए नागरिकों के लिए वैकल्पिक स्त्रोत उपलब्ध कराए जाने चाहिए अतः केवल कार्यवाही 'T' कथन का पालन करता है।