☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
मुगल वंश (भाग-II)
📆 October 23, 2024
Total Questions: 30
1.
निम्नलिखित में से किसने जहांगीर की जीवनी लिखी, जो इकबालनामा-ए जहांगीरी (Iqbalnama-i Jahangiri) के नाम से जानी जाती है?
[MTS (T-I) 09 मई, 2023 (I-पाली)]
(a) मुतामिद खान
(b) इनायत खान
(c) अबुल फजल
(d) अब्दुल रहीम खान
Correct Answer:
(a) मुतामिद खान
Solution:
इकबालनामा-ए जहांगीरी मुतामिद खान द्वारा लिखा गया था। मुतामिद खान जहांगीर के दरबार में रहता था। यह किताब जहांगीर के शासनकाल में लिखी गई थी। यह तीन भागों में विभाजित है।
2.
गुरु हरगोबिंद के नेतृत्व में सिक्खों ने ....... के शासनकाल के दौरान मुगलों को चार बार पराजित किया।
[दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 22, 23 नवंबर, 2023 (II-पाली)]
(a) अकबर
(b) शाहजहां
(c) जहांगीर
(d) औरंगजेब
Correct Answer:
(b) शाहजहां
Solution:
गुरु हरगोबिंद के नेतृत्व में सिक्खों ने शाहजहां के शासनकाल के दौरान मुगलों को चार बार पराजित किया। गुरु हरगोबिंद सिक्खों के छठे गुरु थे। अपने पिता गुरु अर्जुन देव की हत्या सम्राट जहांगीर द्वारा कर दिए जाने पर उन्होंने सिक्खों में सैन्य भावना को जागृत किया।
3.
उस फ्रांसीसी जौहरी का नाम बताइए, जिसने मुगल काल के दौरान कम से कम छः बार भारत की यात्रा की थी-
[CGL (T-I) 17 जुलाई, 2023 (I-पाली)]
(a) एंटोनियो मोंसेरेट
(b) जीन बैप्टिस्ट टैवर्नियर
(c) सैयदी अली रीस
(d) पीटर मुंडी
Correct Answer:
(b) जीन बैप्टिस्ट टैवर्नियर
Solution:
जीन बैप्टिस्ट टैवर्नियर 17वीं सदी का फ्रांसीसी जौहरी तथा यात्री था। वह लगभग 1638 ई. से 1663 ई. के मध्य 6 बार पूर्व (भारत) की यात्रा पर आया। वह भारत की व्यापारिक स्थितियों में विशेष रुचि रखता था। वह भारत की तुलना ऑटोमन साम्राज्य से करता था।
4.
किस मुगल शहजादे ने 1657 में उपनिषदों का फारसी में अनुवाद किया था?
[CGL (T-I) 17 अगस्त, 2021 (II-पाली)]
(a) मुराद मिर्जा
(b) बसुल्तान लुफ्ताल्लाह
(c) शाह शुजा
(d) दाराशिकोह
Correct Answer:
(d) दाराशिकोह
Solution:
दाराशिकोह ने 1657 ई. उपनिषदों का फारसी में अनुवाद 'सिर्र-ए-अकबर' नाम से किया। इसकी रचना शाहजहां के काल में हुई।
5.
अलंकरण की कला, जिसे पिएट्रा ड्यूरा कहा जाता है, किसके शासनकाल में लोकप्रिय हुई?
[CGL (T-I) 19 जुलाई, 2023 (IV-पाली)]
(a) अकबर
(b) शाहजहां
(c) जहांगीर
(d) शेरशाह सूरी
Correct Answer:
(b) शाहजहां
Solution:
अलंकरण की कला, पिएट्रा ड्यूरा (पित्रादुरा) को पर्चिनकारी के नाम से भी जाना जाता है। इसका अर्थ है, जड़ना या उकेरना। शाहजहां के शासनकाल के दौरान पिएट्रा ड्यूरा कला सजावट के लिए अधिक लोकप्रिय हुई। इस कला का उपयोग शाहजहां कालीन इमारतों पर देखने को मिलता है। यह कला जहांगीर के समय अपने प्रारंभिक अवस्था में थी।
6.
आगरा किले के परिसर में निम्नलिखित मुगल शासकों में से किसने मोती मस्जिद का निर्माण करवाया था?
[CHSL (T-I) 9 अगस्त, 2023 (II-पाली)]
(a) औरंगजेब
(b) अकबर
(c) जहांगीर
(d) शाहजहां
Correct Answer:
(d) शाहजहां
Solution:
आगरा के किले के परिसर में मोती मस्जिद का निर्माण मुगल शासक शाहजहां ने करवाया था। यह मस्जिद उत्तर प्रदेश राज्य के आगरा जनपद में स्थित है। ताजमहल, दिल्ली का लाल किला, जामा मस्जिद आदि शाहजहां द्वारा बनवाई गई अन्य प्रमुख इमारतें हैं। शाहजहां के काल में स्थापत्य कला में विशेष प्रगति हुई।
7.
दिल्ली में लाल किला किसने बनवाया था?
[MTS (T-I) 17 मई, 2023 (II-पाली), C.P.O.S.I. (T-I) 17 जुलाई, 2017 (I-पाली)]
(a) शाहजहां
(b) जहांगीर
(c) बाबर
(d) हुमायूं
Correct Answer:
(a) शाहजहां
Solution:
दिल्ली में लाल किला का निर्माण मुगल बादशाह शाहजहां द्वारा 17वीं शताब्दी में कराया गया। इसका निर्माण लाल बलुआ पत्थर से हुआ था। इस किले का प्रमुख वास्तुकार उस्ताद अहमद लाहौरी था। दिल्ली का लाल किला यूनेस्को के विश्व घरोह स्थल सूची में शामिल है।
8.
दिल्ली में जामा मस्जिद ....... द्वारा बनावाई गई थी।
[MTS (T-I) 11 मई, 2023 (I-पाली)]
(a) सिकंदर लोदी
(b) शाहजहां
(c) अकबर
(d) अलाउद्दीन खिलजी
Correct Answer:
(b) शाहजहां
Solution:
दिल्ली में जामा मस्जिद का निर्माण शाहजहां ने करवाया था। जामा मस्जिद दिल्ली में लाल किले के समीप स्थित है। यह भारत के विशालतम मस्जिदों में से एक है।
9.
निम्नलिखित में से किस मुगल बादशाह ने आगरा में शीश महल का निर्माण करवाया था?
[MTS (T-I) 09 मई, 2023 (I-पाली)]
(a) अकबर
(b) हुमायूं
(c) बाबर
(d) शाहजहां
Correct Answer:
(d) शाहजहां
Solution:
आगरा के किले में शीश महल का निर्माण शाहजहां ने करवाया था। मोती मस्जिद, शीश महल, दीवान-ए-आम, दीवान-ए-खास, नगीना मस्जिद आदि इमारतें आगरा के लाल किले में स्थित हैं।
10.
ताजमहल के मकबरे की रूपरेखा ....... द्वारा तैयार की गई थी।
[MTS (T-I) 12 सितंबर, 2023 (I-पाली)]
(a) मोहम्मद ईशा
(b) उस्ताद अहमद लाहौरी
(c) भक्तियार लाहौरी
(d) शाहजहां
Correct Answer:
(b) उस्ताद अहमद लाहौरी
Solution:
ताजमहल के मकबरे की रूपरेखा उस्ताद अहमद लाहौरी द्वारा तैयार की गई थी। इसका प्रधान मिस्त्री (कारीगर) उस्ताद ईसा खां था। इस इमारत में शाहजहां और मुमताज महल दोनों की कब्रें हैं।
Submit Quiz
1
2
3
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Computer and Information Technology Part (2)
Conductivity
Optics part (1)
Computer and Information Technology-part (1)
Space Part-1
Space Part-2