संसद- II. राज्य सभा

Total Questions: 60

21. राज्य सभा के चुनाव के लिए अपेक्षित न्यूनतम आयु है- [U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006]

Correct Answer: (b) 30 वर्ष
Solution:भारत की संसद राष्ट्रपति और दोनों सदनों से मिलकर बनती है। निचले सदन को लोक सभा तथा उच्च सदन को राज्य सभा कहते हैं। राज्य सभा के निर्वाचन के लिए न्यूनतम आयु 30 वर्ष है।

22. प्रथम अभिनेत्री जो राज्य सभा के लिए नामांकित की गई- [M.P.P.C.S. (Pre) 1999]

Correct Answer: (b) नरगिस दत्त
Solution:भारत की प्रथम अभिनेत्री जिन्हें राज्य सभा के लिए नामांकित किया गया नरगिस दत्त थीं। उनका कार्यकाल 3 अप्रैल, 1980 से 3 मई, 1981 तक रहा। जयललिता जयराम, AIDMK की राज्य सभा सदस्या थीं, जो 3 अप्रैल, 1984 से 28 जनवरी, 1989 तक अपने पद पर रहीं। वैजयंती माला बाली (27 अगस्त, 1993 से 26 अगस्त, 1999) राज्य सभा के लिए नामांकित सदस्यों में थीं। देविका रानी चौधरी वर्ष 1969 में प्रथम दादा साहेब फाल्के पुरस्कार प्राप्त करने वाली अभिनेत्री थीं।

23. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन राज्य सूची के विषय के संबंध में विधि बनाने की संसद की शक्ति के बारे में सही नहीं है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

Correct Answer: (d) राज्य सूची में सम्मिलित विषय के संबंध में राष्ट्रीय हित में विधि केवल राज्य सभा बना सकती है।
Solution:संविधान के अनु. 249 के तहत यदि राज्य सभा अपने उपस्थित एवं मत देने वाले सदस्यों के कम-से-कम दो-तिहाई बहुमत से ऐसा संकल्प पारित करे कि राज्य सूची के किसी विषय पर विधि बनाना राष्ट्रीय हित में आवश्यक है, तो संसद उस विषय पर विधि बना सकती है। साथ ही ऐसी विधि संपूर्ण भारत या उसके किसी भाग के लिए बनाई जा सकती है। राज्य सूची में सम्मिलित विषय पर राष्ट्रीय हित में विधि राज्य सभा द्वारा प्रस्ताव पारित होने के उपरांत संसद बनाती है, न कि केवल राज्य सभा। अतः कथन (d) सही नहीं है।

24. राष्ट्रहित में भारत की संसद राज्य सूची के किसी भी विषय पर विधिक शक्ति प्राप्त कर लेती है, यदि इसके लिए एक संकल्प - [I.A.S. (Pre) 2016]

Correct Answer: (d) राज्य सभा द्वारा अपने उपस्थित एवं मत देने वाले सदस्यों के कम-से-कम दो-तिहाई बहुमत से पारित कर लिया जाए।
Solution:संविधान के अनु. 249 के तहत यदि राज्य सभा अपने उपस्थित एवं मत देने वाले सदस्यों के कम-से-कम दो-तिहाई बहुमत से ऐसा संकल्प पारित करे कि राज्य सूची के किसी विषय पर विधि बनाना राष्ट्रीय हित में आवश्यक है, तो संसद उस विषय पर विधि बना सकती है। साथ ही ऐसी विधि संपूर्ण भारत या उसके किसी भाग के लिए बनाई जा सकती है। राज्य सूची में सम्मिलित विषय पर राष्ट्रीय हित में विधि राज्य सभा द्वारा प्रस्ताव पारित होने के उपरांत संसद बनाती है, न कि केवल राज्य सभा। अतः कथन (d) सही नहीं है।

25. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राज्य सभा, संसद को 2/3 बहुमत से राज्य के किसी विषय पर कानून बनाने के लिए अधिकृत कर सकती है? [Jharkhand P.C.S. (Pre) 2023]

Correct Answer: (a) अनुच्छेद 249
Solution:संविधान के अनु. 249 के तहत यदि राज्य सभा अपने उपस्थित एवं मत देने वाले सदस्यों के कम-से-कम दो-तिहाई बहुमत से ऐसा संकल्प पारित करे कि राज्य सूची के किसी विषय पर विधि बनाना राष्ट्रीय हित में आवश्यक है, तो संसद उस विषय पर विधि बना सकती है। साथ ही ऐसी विधि संपूर्ण भारत या उसके किसी भाग के लिए बनाई जा सकती है। राज्य सूची में सम्मिलित विषय पर राष्ट्रीय हित में विधि राज्य सभा द्वारा प्रस्ताव पारित होने के उपरांत संसद बनाती है, न कि केवल राज्य सभा। अतः कथन (d) सही नहीं है।

26. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद संसद को राज्य सूची के विषय पर कानून बनाने के लिए शक्ति प्रदान करता है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2017 U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

Correct Answer: (d) अनुच्छेद 249
Solution:संविधान के अनु. 249 के तहत यदि राज्य सभा अपने उपस्थित एवं मत देने वाले सदस्यों के कम-से-कम दो-तिहाई बहुमत से ऐसा संकल्प पारित करे कि राज्य सूची के किसी विषय पर विधि बनाना राष्ट्रीय हित में आवश्यक है, तो संसद उस विषय पर विधि बना सकती है। साथ ही ऐसी विधि संपूर्ण भारत या उसके किसी भाग के लिए बनाई जा सकती है। राज्य सूची में सम्मिलित विषय पर राष्ट्रीय हित में विधि राज्य सभा द्वारा प्रस्ताव पारित होने के उपरांत संसद बनाती है, न कि केवल राज्य सभा। अतः कथन (d) सही नहीं है।

27. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- [I.A.S. (Pre) 2015]

1. राज्य सभा में धन विधेयक को या तो अस्वीकार करने या संशोधित करने की कोई शक्ति निहित नहीं है।

2. राज्य सभा अनुदानों की मांगों पर मतदान नहीं कर सकती है।

3. राज्य सभा में वार्षिक वित्तीय विवरण पर चर्चा नहीं हो सकती।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

Correct Answer: (b) केवल 1 और 2
Solution:अनुच्छेद 109 के अनुसार, धन विधेयक केवल लोक सभा में प्रस्तुत किए जा सकते हैं। लोक सभा द्वारा धन विधेयक पारित किए जाने के पश्चात राज्य सभा में उसकी सिफारिशों हेतु प्रेषित किया जाता है, जिसे राज्य सभा 14 दिनों के भीतर अपनी सिफारिशों सहित लोक सभा को लौटा देती है। परंतु लोक सभा, राज्य सभा की किसी सिफारिश को मानने या न मानने हेतु स्वतंत्र है। यदि राज्य सभा 14 दिनों के भीतर धन विधेयक लोक सभा को वापस नहीं करती, तो उसे उसी रूप में दोनों सदनों द्वारा पारित माना जाएगा। अतः राज्य सभा को धन विधेयक में संशोधन या अस्वीकार करने की कोई शक्ति प्राप्त नहीं है। संविधान के अनुच्छेद 113 (2) के अनुसार, अनुदान मांगें लोक सभा में रखी जाएंगी तथा उसे ही उस पर मतदान का अधिकार होता है। अनुच्छेद 112 के अनुसार, वार्षिक वित्तीय विवरण राष्ट्रपति द्वारा प्रत्येक वित्तीय वर्ष के संबंध में दोनों सदनों के समक्ष प्रस्तुत भारत सरकार की प्राप्तियों एवं व्यय का विवरण होता है, जिस पर दोनों सदनों में साधारण चर्चा होती है।

28. निम्नलिखित पर विचार कीजिए- [U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

कथन (A) : किसी धन विधेयक के लोक सभा द्वारा पारित किए जाने और राज्य सभा को पारेषित किए जाने के बाद, राज्य सभा की सिफारिशें लोक सभा द्वारा सिफारिशों की प्राप्ति के 14 दिन के अंदर अनिवार्यतः स्वीकार की जानी होती हैं और तत्पश्चात उन्हें विधेयक में अंगीकृत किया जाना होता है।

कारण (R) : धन विधेयक राज्य सभा में पेश नहीं किया जा सकता है। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

Correct Answer: (d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है।
Solution:अनुच्छेद 109 के अनुसार, धन विधेयक केवल लोक सभा में प्रस्तुत किए जा सकते हैं। लोक सभा द्वारा धन विधेयक पारित किए जाने के पश्चात राज्य सभा में उसकी सिफारिशों हेतु प्रेषित किया जाता है, जिसे राज्य सभा 14 दिनों के भीतर अपनी सिफारिशों सहित लोक सभा को लौटा देती है। परंतु लोक सभा, राज्य सभा की किसी सिफारिश को मानने या न मानने हेतु स्वतंत्र है। यदि राज्य सभा 14 दिनों के भीतर धन विधेयक लोक सभा को वापस नहीं करती, तो उसे उसी रूप में दोनों सदनों द्वारा पारित माना जाएगा। अतः राज्य सभा को धन विधेयक में संशोधन या अस्वीकार करने की कोई शक्ति प्राप्त नहीं है। संविधान के अनुच्छेद 113 (2) के अनुसार, अनुदान मांगें लोक सभा में रखी जाएंगी तथा उसे ही उस पर मतदान का अधिकार होता है। अनुच्छेद 112 के अनुसार, वार्षिक वित्तीय विवरण राष्ट्रपति द्वारा प्रत्येक वित्तीय वर्ष के संबंध में दोनों सदनों के समक्ष प्रस्तुत भारत सरकार की प्राप्तियों एवं व्यय का विवरण होता है, जिस पर दोनों सदनों में साधारण चर्चा होती है।

29. निम्नलिखित में से कौन-सा विधेयक राज्य सभा में प्रथम बार प्रस्तावित नहीं किया जा सकता है? [U.P. P.C.S. (Pre) 2021]

Correct Answer: (d) धन विधेयक
Solution:अनुच्छेद 109 के अनुसार, धन विधेयक केवल लोक सभा में प्रस्तुत किए जा सकते हैं। लोक सभा द्वारा धन विधेयक पारित किए जाने के पश्चात राज्य सभा में उसकी सिफारिशों हेतु प्रेषित किया जाता है, जिसे राज्य सभा 14 दिनों के भीतर अपनी सिफारिशों सहित लोक सभा को लौटा देती है। परंतु लोक सभा, राज्य सभा की किसी सिफारिश को मानने या न मानने हेतु स्वतंत्र है। यदि राज्य सभा 14 दिनों के भीतर धन विधेयक लोक सभा को वापस नहीं करती, तो उसे उसी रूप में दोनों सदनों द्वारा पारित माना जाएगा। अतः राज्य सभा को धन विधेयक में संशोधन या अस्वीकार करने की कोई शक्ति प्राप्त नहीं है। संविधान के अनुच्छेद 113 (2) के अनुसार, अनुदान मांगें लोक सभा में रखी जाएंगी तथा उसे ही उस पर मतदान का अधिकार होता है। अनुच्छेद 112 के अनुसार, वार्षिक वित्तीय विवरण राष्ट्रपति द्वारा प्रत्येक वित्तीय वर्ष के संबंध में दोनों सदनों के समक्ष प्रस्तुत भारत सरकार की प्राप्तियों एवं व्यय का विवरण होता है, जिस पर दोनों सदनों में साधारण चर्चा होती है।

30. राज्य सभा किसी धन विधेयक में सारभूत संशोधन करती है, तो तत्पश्चात क्या होगा ? [I.A.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (a) लोक सभा, राज्य सभा की अनुशंसाओं को स्वीकार करे या अस्वीकार करे, इस विधेयक पर आगे कार्यवाही कर सकती है
Solution:संविधान के अनुच्छेद 109(2) के अनुसार, लोक सभा, राज्य सभा की अनुशंसाओं को या तो स्वीकार करेगी या उनमें से सभी या किन्हीं को अस्वीकार करेगी, क्योंकि धन विधेयक के बारे में लोक सभा को विशेष प्राधिकार संविधान द्वारा प्रदत्त है।