Correct Answer: (a) डॉ. एस. राधाकृष्णन राज्य सभा के एकमात्र सभापति हैं, जो लगातार दो कार्यकाल इस पद पर रहे।
Solution:डॉ. एस. राधाकृष्णन (1952-1962) के अतिरिक्त मोहम्मद हामिद अंसारी (2007-2017) दो लगातार कार्यकालों तक उपराष्ट्रपति एवं राज्य सभा के सभापति रहे थे। प्रथम संविधान संशोधन 1951 में अंतरिम संसद द्वारा पारित हुआ था, जबकि पहली बार राज्य सभा का गठन वर्ष 1952 में हुआ था; अतः उस संशोधन के लिए राज्य सभा का अनुसमर्थन नहीं लिया गया था। वर्तमान में संघ राज्यक्षेत्रों से कुल 8 सदस्य (दिल्ली- 3, पुडुचेरी 1, जम्मू और कश्मीर- 4) राज्य सभा में निर्वाचित होते हैं। अब तक कुल तीन अवसरों पर [वर्ष 1961 में दहेज निरोधक विधेयक पर, वर्ष 1978 में बैंकिंग सेवा आयोग (निरसन) विधेयक पर तथा वर्ष 2002 में आतंकवाद निरोधक विधेयक पर] राज्य सभा और लोक सभा की संयुक्त बैठक आयोजित हुई है।