Correct Answer: (a) परिव्राजक
Solution:घूमने-फिरने वाला साधु, वाक्यांश के लिए एक शब्द 'परिव्राजक' है। तपस्या करने वाले को 'तपस्वी', योग करने वाले को योगी तथा बौद्ध या जैन मतावलम्बी संन्यासियों को 'श्रमण' कहते हैं। परिव्रज्या व्रत ग्रहण करके भिक्षा माँगकर जीवन निर्वाह करने वाले संन्यासी को भी 'परिव्राजक' कहते हैं।