Correct Answer: (b) थैलोफाइटा
Note: 'थैलोफाइटा' वनस्पति जगत के पौधों को शैवाल के नाम से जाना जाता है। इनमें से अधिकतर जलीय होते हैं। इनमें पौधे के जीवन का आदिम रूप शामिल है। इनमें संवहन ऊतक नहीं होते हैं, जो जल एवं खनिजों के परिवहन में सहायक होते हैं। इस प्रकार ये प्रायः नम स्थानों पर पाए जाते हैं।