☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
ब्रह्मांड
📆 November 4, 2024
Total Questions: 29
1.
निम्नलिखित में से कौन-सा एक जोवियन (Jovian) ग्रह नहीं है?
[MTS (T-I) 02 मई, 2023 (II-पाली)]
(a) बृहस्पति
(b) बुध
(c) नेप्च्यून
(d) शनि
Correct Answer:
(b) बुध
Solution:
बृहस्पति, शनि, यूरेनस तथा नेप्च्यून गैसीय ग्रह हैं। इनके बड़े आकार के कारण इन्हें जोवियन (Javian) ग्रह भी कहते हैं। अतः बुध ग्रह जोवियन ग्रह की श्रेणी में नहीं आता है।
2.
उपग्रह वायुमंडल की निम्नलिखित में से किस परत में पृथ्वी की परिक्रमा करते हैं?
[MTS (T-I) 15 जून, 2023 (I-पाली)]
(a) मध्यमंडल
(b) बहिर्मंडल
(c) समतापमंडल
(d) क्षोभमंडल
Correct Answer:
(b) बहिर्मंडल
Solution:
उपग्रह वायुमंडल के बहिर्मंडल परत में पृथ्वी की परिक्रमा करते हैं। बहिर्मंडल वायुमंडल की सबसे बाहरी परत है। वायुमंडलीय स्तरों में 640 किमी. के ऊपर बहिर्मंडल का विस्तार पाया जाता है। इसी मंडल में संचार उपग्रहों को स्थापित किया जाता है।
3.
मीनल ने शनि के सबसे बड़े चंद्रमा पर एक निबंध लिखा था। यह निम्नलिखित में से कौन-सा चंद्रमा है?
[MTS (T-I) 19 जून, 2023 (I-पाली)]
(a) यूरोपा
(b) टाइटन
(c) कार्मे
(d) एटलस
Correct Answer:
(b) टाइटन
Solution:
बृहस्पति के चंद्रमा गेनीमीड के बाद यह सौरमंडल का दूसरा सबसे बड़ा चंद्रमा है। टाइटन का व्यास 5150 किमी. है।
4.
निम्नलिखित में से किस तारामंडल को शिकारी भी कहा जाता है?
[CHSL (T-I) 10 मार्च, 2023 (I-पाली)]
(a) लिओ मेजर
(b) कैसियोपिया
(c) सप्तर्षि
(d) ओरॉयन
Correct Answer:
(d) ओरॉयन
Solution:
ओरॉयन एक प्रमुख तारामंडल है जिसे हम सर्दियों में मध्य रात्रि में देख सकते हैं। यह आकाश में सर्वाधिक भव्य तारामंडलों में गिना जाता है। इसे 'शिकारी' कहते हैं।
5.
ग्रेट बीयर (Great Bear) कहा जाने वाला तारामंडल कितने चमकीले तारों से बना है?
[CGL (T-I) 24 अगस्त, 2021 (I-पाली)]
(a) नौ
(b) पांच
(c) तीन
(d) सात
Correct Answer:
(d) सात
Solution:
ग्रेट बीयर (Great Bear) कहा जाने वाला तारामंडल सात चमकीले तारों से बना है। यह तारामंडल अर्सा मेजर का भाग है। इसे 'सप्तर्षि तारामंडल' भी कहा जाता है।
6.
निम्नलिखित में से किस ग्रह को पृथ्वी का जुड़वां ग्रह (Earth's twin planet) माना जाता है?
[CHSL (T-I) 16 मार्च, 2023 (I-पाली), MTS (T-I) 02 मई, 2023 (III-पाली)]
(a) शुक्र
(b) यूरेनस
(c) नेप्च्यून
(d) मंगल
Correct Answer:
(a) शुक्र
Solution:
शुक्र ग्रह को पृथ्वी की जुड़वां ग्रह (Earth's twin planet) के नाम से भी जाना जाता है। इसके अतिरिक्त इस ग्रह को सर्वाधिक चमकीला ग्रह, सुबह का तारा तथा शाम का तारा आदि नामों से भी संबोधित किया जाता है।
7.
दिए गए विकल्पों में से वामन ग्रह की पहचान करें।
[दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 30 जून, 2023 (II-पाली)]
(a) नेपच्यून
(b) प्लूटो
(c) बुध
(d) मंगल
Correct Answer:
(b) प्लूटो
Solution:
वामन ग्रह या बौना ग्रह किसी आकाशीय पिंड का चक्कर लगाने वाले उन पिंडों को कहते हैं, जो ग्रह तथा उपग्रह से इतर हैं। प्लूटो (यम) एक वामन ग्रह है।
8.
अपनी परिक्रमा के दौरान जब पृथ्वी सूर्य से सबसे दूर होती है तो उसकी स्थिति क्या कहलाती है?
[दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 23 नवंबर, 3 दिसंबर, 2023 (III-पाली)]
(a) उपसौर (Perihelion)
(b) एबरिलियन (Abherilion)
(c) पेपिहेलियन (Pepihelion)
(d) अपसौर (Aphelion)
Correct Answer:
(d) अपसौर (Aphelion)
Solution:
वह स्थान जहां से ग्रह सूर्य से सबसे नजदीक होता है, उपसौर तथा जब ग्रह सूर्य से सबसे दूर होता है, तो यह अपसौर कहलाता है।
9.
निम्नलिखित में से कौन-सी परत सजीवों के लिए महत्वपूर्ण है?
[दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 29 नवंबर, 2023 (I-पाली)]
(a) बहिर्मंडल
(b) मध्यमंडल
(c) क्षोभमंडल
(d) समतापमंडल
Correct Answer:
(c) क्षोभमंडल
Solution:
क्षोभमंडल को वायुमंडल की सबसे महत्वपूर्ण परत कहा जाता है। इसी मंडल में उपस्थित वायु में सांस लेता है। अतः यह परत सजीवों के लिए महत्वपूर्ण है।
10.
निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प, 0.03 अल्बेडो के साथ सौरमंडल में सबसे काला (dark) या सबसे कम परावर्तक वस्तु है?
[दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 29 नवंबर, 2023 (III-पाली)]
(a) 9P/टेम्पल 1 (9P/Tempel 1)
(b) 2P/एंकके (2P/Encke)
(c) 19P/बोरेली (19P/Borrelly)
(d) 1P/हैली (1P/Halley)
Correct Answer:
(d) 1P/हैली (1P/Halley)
Solution:
हैली सौरमंडल में सबसे काला या सबसे कम परावर्तक वस्तुओं में से एक है। इसका अल्बेडो 0.03 है, जिसका अर्थ है कि यह अपने ऊपर पड़ने वाले प्रकाश का केवल 3 प्रतिशत ही परावर्तित करता है।
Submit Quiz
1
2
3
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Heat and Thermodynamics part-(1)
Space Part-2
Conductivity
Computer and Information Technology-part (1)
Electric current – part (1)
Space Part-4