ब्रह्मांड (विश्व का भूगोल)Total Questions: 291. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जोवियन (Jovian) ग्रह नहीं है? [MTS (T-I) 02 मई, 2023 (II-पाली)](a) बृहस्पति(b) बुध(c) नेप्च्यून(d) शनिCorrect Answer: (b) बुधSolution:बृहस्पति, शनि, यूरेनस तथा नेप्च्यून गैसीय ग्रह हैं। इनके बड़े आकार के कारण इन्हें जोवियन (Javian) ग्रह भी कहते हैं। अतः बुध ग्रह जोवियन ग्रह की श्रेणी में नहीं आता है।2. उपग्रह वायुमंडल की निम्नलिखित में से किस परत में पृथ्वी की परिक्रमा करते हैं? [MTS (T-I) 15 जून, 2023 (I-पाली)](a) मध्यमंडल(b) बहिर्मंडल(c) समतापमंडल(d) क्षोभमंडलCorrect Answer: (b) बहिर्मंडलSolution:उपग्रह वायुमंडल के बहिर्मंडल परत में पृथ्वी की परिक्रमा करते हैं। बहिर्मंडल वायुमंडल की सबसे बाहरी परत है। वायुमंडलीय स्तरों में 640 किमी. के ऊपर बहिर्मंडल का विस्तार पाया जाता है। इसी मंडल में संचार उपग्रहों को स्थापित किया जाता है।3. मीनल ने शनि के सबसे बड़े चंद्रमा पर एक निबंध लिखा था। यह निम्नलिखित में से कौन-सा चंद्रमा है? [MTS (T-I) 19 जून, 2023 (I-पाली)](a) यूरोपा(b) टाइटन(c) कार्मे(d) एटलसCorrect Answer: (b) टाइटनSolution:बृहस्पति के चंद्रमा गेनीमीड के बाद यह सौरमंडल का दूसरा सबसे बड़ा चंद्रमा है। टाइटन का व्यास 5150 किमी. है।4. निम्नलिखित में से किस तारामंडल को शिकारी भी कहा जाता है? [CHSL (T-I) 10 मार्च, 2023 (I-पाली)](a) लिओ मेजर(b) कैसियोपिया(c) सप्तर्षि(d) ओरॉयनCorrect Answer: (d) ओरॉयनSolution:ओरॉयन एक प्रमुख तारामंडल है जिसे हम सर्दियों में मध्य रात्रि में देख सकते हैं। यह आकाश में सर्वाधिक भव्य तारामंडलों में गिना जाता है। इसे 'शिकारी' कहते हैं।5. ग्रेट बीयर (Great Bear) कहा जाने वाला तारामंडल कितने चमकीले तारों से बना है? [CGL (T-I) 24 अगस्त, 2021 (I-पाली)](a) नौ(b) पांच(c) तीन(d) सातCorrect Answer: (d) सातSolution:ग्रेट बीयर (Great Bear) कहा जाने वाला तारामंडल सात चमकीले तारों से बना है। यह तारामंडल अर्सा मेजर का भाग है। इसे 'सप्तर्षि तारामंडल' भी कहा जाता है।6. निम्नलिखित में से किस ग्रह को पृथ्वी का जुड़वां ग्रह (Earth's twin planet) माना जाता है? [CHSL (T-I) 16 मार्च, 2023 (I-पाली), MTS (T-I) 02 मई, 2023 (III-पाली)](a) शुक्र(b) यूरेनस(c) नेप्च्यून(d) मंगलCorrect Answer: (a) शुक्रSolution:शुक्र ग्रह को पृथ्वी की जुड़वां ग्रह (Earth's twin planet) के नाम से भी जाना जाता है। इसके अतिरिक्त इस ग्रह को सर्वाधिक चमकीला ग्रह, सुबह का तारा तथा शाम का तारा आदि नामों से भी संबोधित किया जाता है।7. दिए गए विकल्पों में से वामन ग्रह की पहचान करें। [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 30 जून, 2023 (II-पाली)](a) नेपच्यून(b) प्लूटो(c) बुध(d) मंगलCorrect Answer: (b) प्लूटोSolution:वामन ग्रह या बौना ग्रह किसी आकाशीय पिंड का चक्कर लगाने वाले उन पिंडों को कहते हैं, जो ग्रह तथा उपग्रह से इतर हैं। प्लूटो (यम) एक वामन ग्रह है।8. अपनी परिक्रमा के दौरान जब पृथ्वी सूर्य से सबसे दूर होती है तो उसकी स्थिति क्या कहलाती है? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 23 नवंबर, 3 दिसंबर, 2023 (III-पाली)](a) उपसौर (Perihelion)(b) एबरिलियन (Abherilion)(c) पेपिहेलियन (Pepihelion)(d) अपसौर (Aphelion)Correct Answer: (d) अपसौर (Aphelion)Solution:वह स्थान जहां से ग्रह सूर्य से सबसे नजदीक होता है, उपसौर तथा जब ग्रह सूर्य से सबसे दूर होता है, तो यह अपसौर कहलाता है।9. निम्नलिखित में से कौन-सी परत सजीवों के लिए महत्वपूर्ण है? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 29 नवंबर, 2023 (I-पाली)](a) बहिर्मंडल(b) मध्यमंडल(c) क्षोभमंडल(d) समतापमंडलCorrect Answer: (c) क्षोभमंडलSolution:क्षोभमंडल को वायुमंडल की सबसे महत्वपूर्ण परत कहा जाता है। इसी मंडल में उपस्थित वायु में सांस लेता है। अतः यह परत सजीवों के लिए महत्वपूर्ण है।10. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प, 0.03 अल्बेडो के साथ सौरमंडल में सबसे काला (dark) या सबसे कम परावर्तक वस्तु है? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 29 नवंबर, 2023 (III-पाली)](a) 9P/टेम्पल 1 (9P/Tempel 1)(b) 2P/एंकके (2P/Encke)(c) 19P/बोरेली (19P/Borrelly)(d) 1P/हैली (1P/Halley)Correct Answer: (d) 1P/हैली (1P/Halley)Solution:हैली सौरमंडल में सबसे काला या सबसे कम परावर्तक वस्तुओं में से एक है। इसका अल्बेडो 0.03 है, जिसका अर्थ है कि यह अपने ऊपर पड़ने वाले प्रकाश का केवल 3 प्रतिशत ही परावर्तित करता है।Submit Quiz123Next »