Correct Answer: (d) ऑटो श्मिड
Solution:सन् 1950 में रूस के वैज्ञानिक ऑटो श्मिड व जर्मनी के कार्ल वाइजास्कर ने नीहारिका परिकल्पना में कुछ संशोधन किए। उनके मत के अनुसार, सूर्य एक सौर नीहारिका से घिरा हुआ था, जो मुख्य रूप से हाइड्रोजन, हीलियम और धूल के कणों से बनी हुई थी।