Correct Answer: (b) महासागरीय धाराएं
Note: निश्चित दिशा में महासागरीय सतह पर नियमित रूप से बहने वाली जल की धाराएं महासागरीय धाराएं कहलाती हैं। सूर्य एवं चंद्रमा के आकर्षण शक्तियों के कारण समुद्र के जल के सामान्य स्तर से ऊपर उठने को ज्वार तथा समुद्र के जल के सामान्य स्तर से नीचे गिरने को भाटा कहते हैं। चक्रवात सामान्यतः निम्न दाब के केंद्र होते हैं, जिनके चारों ओर संकेंद्रीय सम वायुदाब रेखाएं विस्तृत होती हैं। चक्रवात में वायु प्रवाह की दिशा उत्तरी गोलार्द्ध में वामावर्त तथा दक्षिणी गोलार्द्ध में दक्षिणावर्त होती है।