मूल कर्तव्य

Total Questions: 49

11. 11वां मौलिक कर्तव्य ....... आयु वर्ग के बच्चों के लिए शिक्षा के अवसर प्रदान करता है। [MTS (T-I) 08 सितंबर, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (a) 6-14
Solution:42वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 द्वारा कुल 10 मौलिक कर्तव्यों को संविधान में शामिल किया गया था। 11वां मौलिक कर्तव्य [51A(k)] 86वें संशोधन अधिनियम, 2002 द्वारा संविधान में जोड़ा गया। इसके तहत 6 से 14 वर्ष तक के आयु वर्ग के बच्चों को शिक्षा का अवसर प्रदान किया गया है।

12. निम्नलिखित में से कौन-सा मौलिक कर्तव्यों के अंतर्गत नहीं आता है? [MTS (T-I) 01 सितंबर, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (b) कर का भुगतान करना
Solution:संविधान के अनुच्छेद 51A के तहत राष्ट्रगान का सम्मान करना, स‌द्भाव को बढ़ावा देना तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना मौलिक कर्तव्य है, किंतु कर का भुगतान करना मौलिक कर्तव्य नहीं है।

13. मौलिक कर्तव्यों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रगान के सम्मान से संबंधित है? [CHSL (T-I) 9 अगस्त, 2023 (IV-पाली)]

Correct Answer: (a) अनुच्छेद 51A (a)
Solution:संविधान के अनुच्छेद 51A(a) के अंतर्गत, भारत के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह संविधान का पालन करें, और उसके आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्र ध्वज और राष्ट्रगान का आदर करे। अतः अनुच्छेद 51A(a) राष्ट्रगान के सम्मान से संबंधित मौलिक कर्तव्य है।

14. निम्नलिखित में से किसे 1976 में भारत के संविधान में जोड़ा गया था? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 21 नवंबर, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (b) मौलिक कर्तव्य
Solution:भारतीय संविधान के भाग 4क के तहत अनुच्छेद 51क के अंतर्गत मूल (मौलिक) कर्तव्यों का प्रावधान है। स्वर्ण सिंह समिति की सिफारिश पर 42वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 द्वारा मूल कर्तव्यों को संविधान में जोड़ा गया है।

15. भारत के संविधान के अनुच्छेद 51A के किस खंड में हमारी मिश्रित संस्कृति की समृद्ध विरासत को महत्व देने और संरक्षित करने की आवश्यकता का उल्लेख है? [Phase-XI 30 जून, 2023 (IV-पाली)]

Correct Answer: (b) खंड f
Solution:भारतीय संविधान के भाग 4A के अनुच्छेद 51A में मूल कर्तव्यों का प्रावधान हैं। अनुच्छेद 51A के (f) खंड में हमारी मिश्रित संस्कृति की समृद्ध विरासत को महत्व देने और संरक्षित करने की आवश्यकता का उल्लेख है।

16. निम्नलिखित में से कौन-सा मौलिक कर्तव्य नहीं है? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 28 नवंबर, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (d) समय पर आयकर का भुगतान करना
Solution:समय पर आयकर का भुगतान करना मौलिक कर्तव्य नहीं है। वैज्ञानिक सोच का विकास करना, समृद्ध धरोहर को महत्व देना एवं प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा करना मौलिक कर्तव्य हैं।

17. भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद यह परिभाषित करता है कि मौलिक कर्तव्य केवल भारतीय नागरिकों के लिए है, न कि विदेशियों के लिए? [Phase-XI 27 जून, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (c) अनुच्छेद 51 A
Solution:भारतीय संविधान का अनुच्छेद 51A यह परिभाषित करता है कि मौलिक कर्तव्य केवल भारतीय नागरिकों के लिए है, न कि विदेशियों के लिए।

18. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय नागरिकों के लिए एक मौलिक कर्तव्य नहीं है? [Phase-XI 30 जून, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (a) दार्शनिक स्वभाव और जिज्ञासा की भावना विकसित करना
Solution:भारतीय संविधान के भाग 4A के अनुच्छेद 51A में मूल कर्तव्यों का प्रावधान है, जो स्वर्ण सिंह समिति की सिफारिश पर 42वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 द्वारा जोड़ा गया। उपर्युक्त विकल्पों में विकल्प (a) दार्शनिक स्वभाव और जिज्ञासा की भावना विकसित करना भारतीय नागरिकों के लिए एक मूल कर्तव्य नहीं है।

19. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प पर्यावरण और वन्य जीवन से संबंधित 7वें मौलिक कर्तव्य का उल्लंघन है? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 22 नवंबर, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (b) वन्यजीव जानवरों की तस्करी
Solution:भारतीय संविधान में मूल कर्तव्य अनुच्छेद 51A के खंड (g) में वनों, झीलों, नदियों और वन्यजीवों सहित प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा और सुधार करना और जीवित प्राणियों के लिए दयाभाव रखना शामिल है। उपर्युक्त विकल्पों में विकल्प (b) पर्यावरण और वन्य जीवन से संबंधित 7वें मौलिक कर्तव्य 51A(g) का उल्लंघन है।

20. निम्नलिखित में से कौन-सा मौलिक कर्तव्यों के अंतर्गत नहीं आता है? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 22 नवंबर, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (d) निर्वाह-मजदूरी को सुरक्षित करना
Solution:उपर्युक्त विकल्पों में विकल्प (d) मौलिक कर्तव्यों के बजाय राज्य की नीति के निदेशक तत्व के अनुच्छेद 43 के अंतर्गत आता है।