☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
शब्दार्थ एवं समश्रुति/श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द तथा शब्दार्थ (Part-2)
📆 March 28, 2025
Total Questions: 53
41.
'विरासत' शब्द का अर्थ है-
[UP. TET Exam IInd Paper (VI-VIII), 2016]
(a) प्रकृति से प्राप्त
(b) पुरखों से प्राप्त
(c) मित्रों से प्राप्त
(d) मूल्य देकर खरीदा हुआ
Correct Answer:
(b) पुरखों से प्राप्त
Solution:
पुरखों से प्राप्त हुई वस्तु/ज्ञान इत्यादि को 'विरासत' कहते हैं।
42.
'विधि' शब्द के भिन्नार्थी शब्द के चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से एक विकल्प गलत है। गलत विकल्प का चयन कीजिए।
[रेडियो ऑपरेटर (उ.प्र. पुलिस) परीक्षा, 2024]
(a) प्रजापति
(b) विष्णु
(c) ब्रह्मा
(d) भाग्य
Correct Answer:
(b) विष्णु
Solution:
'विधि' शब्द अनेकार्थी है, जिसके भिन्नार्थक शब्द हैं- प्रजापति, ब्रह्मा तथा भाग्य। विधि का एक अर्थ कानून या नियम भी होता है। विष्णु विधि का अनेकार्थी शब्द नहीं है। प्रजापति तथा ब्रह्मा परस्पर पर्यायवाची शब्द भी हैं।
43.
'वनिता' का प्रयोग किस अर्थ में होता है?
[UP- TET Exam Ist Paper (I-V), 2016]
(a) जंगल
(b) स्त्री
(c) पुस्तक
(d) व्यवसायी
Correct Answer:
(b) स्त्री
Solution:
'वनिता' का अर्थ 'स्त्री' होता है। अबला, नारी, रमणी, कामिनी इत्यादि इसके पर्याय हैं।
44.
'साखी' शब्द का अर्थ है-
[उत्तराखण्ड P.G.T. (परीक्षा)-2020]
(a) सखी
(b) सच
(c) सखा
(d) साक्षी
Correct Answer:
(d) साक्षी
Solution:
'साखी' तद्भव शब्द है, जिसका अर्थ और तत्सम रूप 'साक्षी' है। साक्षी का अर्थ 'प्रमाण' होता है। सखी का अर्थ सहेली या महिला की महिला मित्र है। सच का अर्थ सत्य तथा सखा का अर्थ मित्र है।
45.
'स्रोत-स्त्रोत' शब्द-युग्म का सही विकल्प चुनिए :
[UPP, 25 Aug, 2024 I-Shift]
(a) चोरी-मृग
(b) सोना-तालाब
(c) हृदय-हंसी
(d) उद्गम-स्तुति
Correct Answer:
(d) उद्गम-स्तुति
Solution:
'स्रोत - स्त्रोत' समश्रुतिभिन्नार्थक शब्द-युग्म है, जिसका सही अर्थ-युग्म उद्गम स्तुति है।
46.
संकर शब्द किसे कहते हैं?
[UP- TET Exam Ist Paper (I-V), 2014]
(a) ग्रामीण भाषा का शब्द
(b) संस्कृत भाषा का शब्द
(c) ग्रामीण व संस्कृत भाषा के कुछ विशेष शब्द
(d) दो भाषाओं के शब्दों से मिलकर बना शब्द
Correct Answer:
(d) दो भाषाओं के शब्दों से मिलकर बना शब्द
Solution:
दो भाषाओं के शब्दों से मिलकर बना नया शब्द 'संकर' शब्द कहलाता है।
47.
निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें, जो दिए गए शब्द-युग्म का सही अर्थ का सही विकल्प हो?
[UPP, 30 अगस्त, 2024 शिफ्ट-II]
सुचि-सूची
(a) शुचि, रश्मि
(b) चाह हुआ, तालिका
(c) सुई, तालिका
(d) पवित्र, रचना
Correct Answer:
(c) सुई, तालिका
Solution:
सुचि-सूची समश्रुति भिन्नार्थक शब्द-युग्म है, जिसका सही अर्थ है - सुई-तालिका। शुचि का अर्थ पवित्र या स्वच्छ होता है। शचि का अर्थ इन्द्राणी होता है।
48.
'श्वेत' और 'स्वेद' का अर्थ है-
[MPSI (SI) Exam, 28th oct 2017 (02:00 PM) PET-2022]
(a) स्वक्ष और पसीना
(b) सफेद और पसीना
(c) सफेद और रक्त
(d) चाँदनी और सफेद
Correct Answer:
(b) सफेद और पसीना
Solution:
सफेद, उजाला, धवल, शुभ्र, उज्ज्वल इत्यादि 'श्वेत' के समानार्थी शब्द हैं। 'स्वेद' का अर्थ 'पसीना' होता है।
49.
'शोध' का अर्थ क्या है?
[UPSI Exam, 15-दिसम्बर, 2017 (प्रथम पाली)]
(a) महत्त्वपूर्ण
(b) अनुसन्धान
(c) विज्ञान
(d) शूरवीर
Correct Answer:
(b) अनुसन्धान
Solution:
'शोध' का अर्थ अनुसन्धान होता है।
50.
सही अर्थ वाले श्रुतिसम भिन्नार्थक युगल का चयन करें।
[UPSSSC Forest guard - 2021]
(a) शित शीत: ठण्डक तुषार
(b) शित शीत श्वेत स्त्री का अपहरण
(c) शीत शित: ठण्डा तेज किया गया
(d) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer:
(c) शीत शित: ठण्डा तेज किया गया
Solution:
प्रस्तुत विकल्पों में विकल्प (c) सही अर्थ वाला श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द है। शीत का अर्थ ठण्डा तथा शित का अर्थ तेज किया गया है। कुछ अन्य उदाहरण हैं अनिल-अनल के हवा आग, अवधि अवधी के समय अवध प्रान्त की भाषा।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
4
5
6
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Nuclear physics -(1)
Space Part-4
Optics part (2)
Space Part-2
Nuclear physics-part (2)
Defence Technology Part-1